How to Use Face Serum: स्किन को साफ, हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए अच्छा स्किन केयर रूटीन फॉलो करना बेहद जरूरी है. वहीं, फेस सीरम (Face Serum) को स्किनकेयर रूटीन का अहम हिस्सा माना जाता है. ये आपकी त्वचा को गहराई से नमी और पोषण देकर हाइड्रेटेड और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करते हैं. हालांकि, कई बार फेस सीरम का इस्तेमाल करते समय लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिनके कारण उन्हें इसका पूरा फायदा नहीं मिल पाता है या फायदे की जगह नुकसान झेलने पड़ते हैं. ऐसे में अगर आप भी चेहरे की देखभाल के लिए फेस सीरम का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कुछ खास बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है. आइए एक्सपर्ट्स से जानतें हैं इन जरूरी बातों के बारे में-
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
मामले को लेकर फेमस डर्माटॉलॉजिस्ट आंचल पंथ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में स्किन एक्सपर्ट बताती हैं, किसी भी तरह का फेस सीरम यूज करते समय ये जान लेना बेहद जरूरी होता है कि वो आपकी स्किन पर कैसा असर डाल रहा है. इसके लिए एक्सपर्ट 3 बातों पर गौर की सलाह देती हैं.
झाइयों से छुटकारा पाने के लिए फिटकरी में मिलाकर लगा लें ये सस्ती चीज, एक्सपर्ट ने बताया कमाल का नुस्खा
फेस सीरम लगाते समय जरूर नोट करें ये 3 चीजें- (Facial serum tips for glowing skin)जलन का एहसास
डर्माटॉलॉजिस्ट बताती हैं, 'चेहरे पर कोई भी सीरम लगाने के बाद 5 से 10 सेकंड तक हल्की जलन या टीस का एहसास होना आम बात है. ऐसा सीरम में मौजूद एक्टिव इंग्रीडिएंट्स के कारण होता है. हालांकि, अगर सीरम लगाने के बाद आपको काफी देर तक चेहरे पर जलन या असहजता का अनुभव होता है, तो इसका इस्तेमाल न करें. सीरम का चुनाव हमेशा अपनी स्किन टाइप और समस्या के अनुसार करना चाहिए. हर किसी की त्वचा की अलग-अलग जरूरतें होती हैं और इन सबके लिए अलग-अलग प्रकार के सीरम होते हैं. अगर कोई सीरम आपके चेहरे पर जलन की परेशानी को बढ़ा रहा है, तो वो आपकी स्किन टाइप के लिए नहीं है. इस तरह के किसी भी सीरम का इस्तेमाल करने से बचें.'
आंचल पंथ आगे बताती हैं, 'अगर किसी भी सीरम के इस्तेमाल के बाद आपके चेहरे का कुछ हिस्सा डार्क पड़ने लगा है, तो भी इसका इस्तेमाल न करें. कई बार सीरम के एक्टिव इंग्रीडिएंट्स चेहरे के कॉर्नर जैसे होंठ के आसपास इकट्ठा होने लगते हैं, इससे चेहरे का वो हिस्सा डार्क पड़ने लगता है, साथ ही समय के साथ उस हिस्से पर जलन, खुजली का एहसास बढ़ जाता है या होंठ फट जाते हैं. ऐसा होने पर समझ जाएं कि वो सीरम आपकी स्किन को सूट नहीं कर रहा है.'
इन सब से अलग डॉ. बताती हैं, 'अगर कोई भी सीरम यूज करने के बाद आपकी आंखों की आसपास की स्किन ड्राई पड़ने लगी है या उस हिस्से पर खुजली का एहसास बढ़ गया है, तो भी सीरम का इस्तेमाल न करें. ये साइन भी बताता है कि सीरम आपकी स्किन को सूट नहीं कर रहा है.'
डर्माटॉलॉजिस्ट आंचल पंथ बताती हैं, अगर फेस सीरम लगाने के बाद आपको ये 3 परेशानियां नहीं हो रही हैं, तब भी कुछ खास स्टेप्स को फॉलो करना जरूरी है, जैसे-
- कोई भी सीरम लगाने से पहले आंखों, नाक और मुंह के कोनों पर पेट्रोलियम जेली लगाएं.
- एक साथ बहुत ज्यादा सीरम लगाने से बचें, साथ ही शुरुआत में कम कंसंट्रेशन वाले सीरम का इस्तेमाल करें. यानी ऐसे सीरम जिनमें एक्टिव इंग्रीडिएंट्स की मात्रा कम हो.
- अगर आप पहली बार फेस सीरम का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसे सुबह के समय चेहरे पर लगाएं और स्किन पर इसके इफेक्ट को नोटिस करें.
- अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो सीरम के इस्तेमाल के बाद स्किन बैरियर को ठीक करने के लिए सेरामाइड बेस्ड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें.
- इन सब से अलग अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो किसी भी तरह के सीरम के इस्तेमाल से पहले स्किन एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.