Read more!

Hair fall control : बाल झड़ने पर नहीं लग रहा है ब्रेक, तो दादी-नानी के ये घरेलू नुस्खे आज ही आजमाइए, hair fall होना हो जाएगा बंद

hair fall treatment : आमतौर पर आयरन, जिंक, बायोटिन और विटामिन ई की शरीर में कमी होने से बाल झड़ते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय (Hair Care tips) बता रहे हैं जो बालों के झड़ने को तुरंत रोकने में कारगर साबित हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
balo ka jad se jhadna kaise roke : एक बार अपना लीजिए यह तरीका, बाल झड़ना हो जाएंगे बंद.

hair fall solution in hindi : कई बार बदलते मौसम के कारण भी बाल झड़ते हैं, वहीं कई बार गंभीर बीमारियों या सर्जरी की वजह से बाल बहुत अधिक झड़ने (Hair Fall) लगते हैं. अगर आप भी ऐसी समस्या का सामना कर रहे हैं जिसमें आपके बाल बहुत अधिक झड़ रहे हैं यानी सोते वक्त तकिये पर बाल नजर आते है या तौलिए में बहुत अधिक बाल दिख रहे हैं, तो आपको इसके समाधान के लिए तुरंत सोचने ( Hair Fall Control)  की जरूरत है. आम तौर पर आयरन, जिंक, बायोटिन और विटामिन ई की शरीर में कमी होने से बाल झड़ते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय (Hair Care tips) बता रहे हैं जो बालों के झड़ने को तुरंत रोकने में कारगर साबित हो सकते हैं. आइए हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जो दादी-नानी के समय से चले आ रहे हैं और समस्या को आराम देने में सहायक हैं.

Photo Credit: iStock



झड़ते बालों के लिए घरेलू नुस्खे  | home remedies for hair fall



 आंवला 
बालों को काला करना हो या इसे झड़ने से तुरंत रोकना हो आंवला बालों की हर समस्या के लिए रामबाण इलाज है. विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर आंवला बालों के लिए बेहद फायदेमंद है. आंवला से डैमेज हो चुके बालों की मरम्मत होती है और ये फ्री रेडिकल्स को भी खत्म करता है. आंवले को कद्दूकस कर लें और बीज अलग कर दें, अब आंवले को महीने कपड़े से छान कर उसका रस निकाल लें और उसमें नारियल तेल मिला लें. इस मिश्रण को थोड़ी देर गर्म पानी में रखें और अब इस तेल को सप्ताह में दो बार बालों और स्कैल्प में अच्छे से लगाएं, घंटे भर बाद बाल धो लें.    

Advertisement

Photo Credit: iStock

प्याज का रस
प्याज का रस आपके बालों का झड़ना रोकने के साथ ही इन्हें फिर से उगाने में भी कारगर होते हैं. प्याज में भरपूर मात्रा में सल्फर पाया जाता है, जिससे बालों का टूटना रोकने में मदद मिलती है. आप प्याज का रस निकाल लें और उंगलियों की मदद से इसे स्कैल्प में अच्छे से मसाज करें, इसे करीब 40-45 मिनट तक बालों में लगा रहने दें, इसके बाद बालों को धो लें. सप्ताह में दो या तीन बार आप प्याज का रस इस्तेमाल कर सकते हैं.

अंडा
प्रोटीन से भरपूर अंडा हमारे बालों को भी भरपूर पोषण देता है. सेलेनियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम और फास्फोरस से भरपूर अंडे को बालों में लगाने से बाल झड़ने बंद हो जाते हैं. अंडे के पीले हिस्से यानी योक में लेसिथिन होता है जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है. इसके इस्तेमाल के लिए दो अंडों के योक को दो चम्मच जैतून के तेल में डाल कर फेंट लें. अब इस मिश्रण में एक कप पानी डालें और इसे बालों पर लगाएं, करीब 20 मिनट के बाद बालों में शैंपू लगाकर धो लें.

Photo Credit: iStock


करी पत्ते
करी पत्ते में कई सारे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो ब्लड को प्यूरीफाई कप ऑक्सीजन का फ्लो बढ़ा देते हैं. इसके इस्तेमाल के लिए आप करी पत्ते का पेस्ट बना लें.  अब इसमें एक चम्मच मेथी का पेस्ट और एक चम्मच दही मिला लें और इस पेस्ट को बालों में लगा लें. करीब आधे घंटे के बाद बालों को धो लें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Delhi की 3 दशक की राजनीतिक यात्रा, 32 साल, 7 चुनाव, 5 CM और आज का जश्न!