Reuse old broom: पुरानी झाड़ू फेंक देती हैं तो आज से ऐसा करना कर दें बंद, बेकार हो चुकी Broom को ऐसे करें रियूज

Ways to reuse old brooms : पुरानी झाड़ू को आप अकसर फेंक देते हैं, तो आज से ऐसा करना कर दें बंद. आप पुरानी झाड़ू को एक-दो नहीं बल्कि कई तरीकों से रियूज कर सकते हैं. आइए पुरानी झाड़ू को रियूज (reuse old broom) करने का तरीका जान लेते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Old brooms diy ideas : आइए पुरानी झाड़ू को रियूज (reuse old broom) करने का तरीका जान लेते हैं. 

Reuse broom : घर की पुरानी चीजों को अक्सर लोग वेस्ट (waste material) समझ कर फेंक देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये चीजें कई बार काफी काम की साबित होती हैं, ऐसी ही एक चीज है पुरानी झाड़ू (Old broom). पुरानी झाड़ू को बेकाम का मानकर लोग फेंक देते हैं, लेकिन पुरानी झाड़ू भी काफी काम की होती है. पुरानी झाड़ू को आप एक दो नहीं बल्कि कई तरीकों से रियूज कर सकते हैं. आइए पुरानी झाड़ू को रियूज (reuse old broom) करने का तरीका जान लेते हैं. आप भी इन तरीकों को आसानी से आजमा पाएंगे. 

इन 5 योगासनों से करें सुबह की शुरुआत, पूरा दिन रहेंगे energetic और Positiveपुरानी झाड़ू को रियूज करने का तरीका (how to reuse old broom)


दो-तीन झाड़ूओं को साथ में मिलाएं


अगर पुरानी झाड़ू टूट गई है तो आप एक साथ कई झाड़ू को मिलाकर एक बढ़िया और मोटा झाड़ू तैयार कर सकते हैं, ऐसे में झाड़ू पुरानी हो जाने पर उसे फेंकने की जगह स्टोर रूम में रख दें.

इन प्लांटिंग टिप्स को अपनाकर घर की गार्डेन में उगा सकती हैं केसर

डेकोरेशन 


पुरानी झाडू को आप डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. झाड़ू की सीक को निकाल कर उसे कलर कर उसमें अलग-अलग चीजें या थर्मोकॉल के बोल्स लगाकर डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, ये काफी खूबसूरत नजर आता है.

Advertisement

पंखे की सफाई


झाड़ू टूट गई हो तो आप इससे फर्श साफ नहीं कर सकते, लेकिन अगर इसे किसी लंबे डंडे में बांध दिया जाए तो इससे सीलिंग और पंखे की सफाई की जा सकती है. 

Advertisement

घर के काम में करें इस्तेमाल


झाड़ू की सीक को निकाल कर आप घर के दूसरे काम में इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कुछ साफ-सफाई करना हो तो इसे यूज कर सकते हैं. 

Advertisement

बाउंड्री वॉल पर करें इस्तेमाल


झाड़ू की सीक निकाल कर आप गार्डन एरिया में काटे की तरह लगा सकते हैं. घर के बाउंड्री पर भी आप सीक लगा सकते हैं.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

मलाइका अरोड़ा और गुरु रंधावा का नया गाना लॉन्‍च, साथ में सेल्‍फी लेते आए नजर

Featured Video Of The Day
Siddharthnagar News: परिजनों को भेजी संदिग्धों की फोटो, बाद में वही हुआ जिसका डर था | UP News