Lint Remove: सर्दियों में गर्म कपड़े पर उठे रोएं से हो जाते हैं परेशान, ये 10 रुपये की ये चीज करेगी समाधान

Lint Remove Home Remedy: गर्म कपड़ों पर रोएं बहुत जल्दी आ जाते हैं. इन्हें घर पर ही एक चीज से आसानी से साफ किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
how to remove lint from clothes hack : आपके गर्म कपड़ों से किचन में रखा स्क्रबर रोएं हटाने में मददगार होता है.

Remove Lint: सर्दियों में कलरफुल गर्म कपड़े पहनना हर किसी को पसंद आते हैं. स्वेटर, कोट या शॉल कुछ भी हो. उसे अलग-अलग तरीके से कैरी करके आप अपने लुक को चेंज कर सकते हैं. आप एक सर्दी में नए स्वेटर खरीदते हैं और उसे जब अगली सर्दी (Winter) में अलमीरा से निकालते हैं तो उन पर रोएं लग जाते हैं. रोए आपके स्वेटर की सारी चमक खत्म कर देते हैं और आपको उन कपड़ों को पहनने का मन भी नहीं करता है. अब परेशान होने की जरुरत नहीं है. एक आसान तरीके से रोए आप गर्म कपड़ों से हटा सकते हैं. 10 रुपए की इस चीज से आपके हजारों के स्वेटर (Winter Wear) दोबारा से नए से लगने लगते हैं. आइए आपको इस लिंट रिमूवर (Lint Remover)के बारे में बताते हैं. जो बहुत जल्दी रोए हटा देती है..

कपड़ों में क्यों आ जाते हैं रोएं 

अगर आप रोए हटाने वाले हैं तो पहले जान लें कि आखिरकार ये कपड़ों पर लगते क्यों हैं. गर्म कपड़े नमी सोख लेते हैं. जब आप वूलन कपड़े पहनते हैं तो ये शरीर का पसीना और स्किन से ऑयल सोख लेते हैं. जो धुलने के बाद भी अच्छी तरह से कपड़े से नहीं निकल पाता है. जिसकी वजह से गर्म कपड़ों पर रोएं आ जाते हैं.

स्क्रबर से हटाएं रोएं


आपके गर्म कपड़ों से किचन में रखा स्क्रबर रोएं हटाने में मददगार होता है. आप स्वेटर, जैकेट, शॉल किसी से भी स्क्रबर की मदद से रोएं हटा सकते हैं. गर्म कपड़ों के लिए बाजार से नया स्क्रबर ले आएं. रोएं हटाने के लिए कपड़ों पर हल्के हाथों से रगड़े. इससे सारे रोएं हटते चले जाएंगे. रोएं हटाते समय एक बार का ध्यान रखें कि आप बुनाई वाले कपड़ों पर इसका इस्तेमाल ना करें. इससे कपड़े की बुनाई निकल सकती है.

Advertisement

इस तरह रोएं से बचाएं कपड़ों को


अगर आप कपड़ों को रोएं निकलने से बचाना चाहते हैं. कभी भी स्वेटर पहनकर लेटे या सोएं नहीं. इससे स्वेटर पर बहुत जल्दी रोएं निकल आते हैं. साथ ही गर्म कपड़ों को धोते समय उन पर दिखे निर्देशों को जरुर पढ़ लें और उसी तरीके से कपड़े धोएं.

Advertisement

Valentine's Week में पार्टनर को देने के लिए परफेक्ट हैं ये Gift

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article