अयोध्या जा रहे हैं प्रभु राम के दर्शन करने तो चलिए आपको बताते हैं कैसे पहुंच सकते हैं वहां आसानी से

how to reach ram mandir: अगले महीने अयोध्या के राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है. अगर आप भी प्रभु श्री राम के चरणों में जाने का सोच रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं यहां कैसे पहुंच सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
How to Reach Ram Mandir: श्री राम के धाम ऐसे पहुंच सकते हैं आसानी से.

अंकित श्वेताभ: नए साल में हर हिन्दू को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. पिछले 50 साल से भी ज्यादा समय से जिस चीज का इंतजार हर हिन्दू कर रहा था वो अगले महीने पूरा होने जा रहा है. 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रभु श्री राम की राम मंदिर (Ram Mandir in Ayodhya) का प्राण-प्रतिष्ठा (Inauguration of Ram Mandir 2024) होने जा रहा है. ऐसे में पूरे देश-दुनिया से लोग श्री राम नगरी में आने वाले हैं. अगर आप भी इस पवित्र मौके पर राम जी के दर्शन की सोच रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं कि आप अयोध्या कैसे पहुंच सकते हैं.

ऐसे जाए श्री राम की नगरी अयोध्या में | Reach Ayodhya like this)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सरयू नदी के तट पर बसा अयोध्या (Ayodhya and Saryu River) भले ही आज इस राज्य का एक जिला है. मगर ये श्री राम धाम के रूप में पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां जाने के लिए आप सड़क मार्ग, बाइ एयर या बाइ ट्रेन भी जा सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

अयोध्या बाय रोड 

दिल्ली से अयोध्या (New Delhi to Ayodhya)

दिल्ली से अयोध्या राम मंदिर के लिए आपके पास दो रूट्स का ऑप्शन है. 

  • वाया मथूरा और आगरा होकर आप 10 घंटे में अयोध्या पहुंच सकते हैं. इस रूट से अयोध्या राम मंदिर 678 किमी दूर है. इसमें आप यमुना एक्सप्रेसवे से होकर जाएंगे.

  • वाया गढ़मुक्तेश्वर और बरेली होकर आप 11.30 घंटे में अयोध्या पहुंच सकते हैं. इस रूट में आपको 649 किमी की ड्राईविंग है. इसमें आप एनएच 9, एनएच, 530 और एनएच 27 से होकर जाएंगे.

लखनऊ और अयोध्या के बीच लगभग 135 किमी की दूरी है. आप इसे 2 घंटे 40 मिनट में पूरा कर सकते हैं.

Advertisement
वाराणसी से अयोध्या (Varanasi to Ayodhya)

अयोध्या राम मंदिर वाराणसी से 219 किमी दूर है. इसके लिए आपको 4.30 घंटे की ड्राईव करनी होगी. वाराणसी से अयोध्या के लिए 3 रूट्स का विकल्प है.

Advertisement
प्रयागराज से अयोध्या (Prayagraj to Ayodhya)

प्रयागराज से राम मंदिर की दूरी 169 किमी है. इसे आप 4 घंटे 20 मिनट में पूरी कर सकते हैं.

पटना से अयोध्या (Patna to Ayodhya)

पटना से राम मंदिर की दूरी 412 किमी है. इसे पूरा करने के लिए आपको 7 घंटे 20 मिनट का टाइम लगेगा. इसके लिए आप आजमगढ़ होकर या गोरखपुर होकर जा सकते है.

Advertisement

कानपुर से अयोध्या धाम जाने के लिए आपको 231 किमी का सफर तय करना होगा. इसके लिए आपको लगभग 5 घंटे लगेंगे.

Advertisement
भोपाल से अयोध्या (Bhopal to Ayodhya)

भोपाल से अयोध्या राम मंदिर की दूरी 781 किमी है. इसे पूरा करने के लिए आपको लगभग 16 घंटे लगेंगे.

रांची से अयोध्या (Ranchi to Ayodhya)

झारखंड की राजधानी रांची से अयोध्या की दूरी 667 किमी है. इसके लिए 13 घंटे का समय लगेगा.

वाया ट्रेन

अयोध्या धाम जाने के लिए आपके पास दो रेलवे स्टेशन का विकल्प है. अयोध्या और फैजाबाद दो प्रमुख स्टेशन इस जिले के पास हैं. आइए आपको बताते हैं ट्रेन की लिस्ट.

दिल्ली से अयोध्या - कैफियत एस्कप्रेस (पुरानी दिल्ली से अयोध्या) - 10 घंटा 31 मिनट 

लखनऊ से अयोध्या

  • साबरमति एक्सप्रेस (लखनऊ नॉर्थ से अयोध्या) 3 घंटे 12 मिनट

  •  वंदे भारत (लखनऊ नॉर्थ से अयोध्या) 1 घंटा 58 मिनट

  • उतसर्ग एक्सप्रेस (एशबाघ से अयोध्या) 3 घंटा 59 मिनट

  • कोवा गोहाटी स्पेशल (लखनऊ नॉर्थ से अयोध्या) 3 घंटा 58 मिनट

  • सरयू यमुना एक्सप्रेस (लखनऊ नॉर्थ से अयोध्या) 2 घंटा 31 मिनट

कानपूर से अयोध्या -

  • मरुधर एक्सप्रेस (कानपूर सेंट्रल से अयोध्या) 4 घंटा 58 मिनट

  • फरूखाबाद छपरा एक्सप्रेस - (कानपूर सेंट्रल से अयोध्या) 5 घंटा 13 मिनट

  • साबरमति एक्सप्रेस - (कानपूर सेंट्रल से अयोध्या) 4 घंटा 52 मिनट

  • कैफियत एक्सप्रेस - (कानपूर सेंट्रल से अयोध्या) 4 घंटा 56 मिनट

वाराणसी से अयोध्या

  • साबरमति एक्सप्रेस (वाराणसी जं से अयोध्या) 3 घंटे 41 मिनट

  • बाहराइच इंटरसिटी (वाराणसी जं से अयोध्या) 3 घंटा 50 मिनट

मुंबई से अयोध्या - लोकमान्यतिलक छपरा एक्सप्रेस (लोकमान्यतिलक से अयोध्या) 30 घंटा 13 मिनट

कलकत्ता से अयोध्या - हावड़ा जं से अयोध्या के लिए कोई भी सीधी ट्रेन नहीं हैं.

वाया एयर

आप सिधे अयोध्या एयरपोर्ट की फ्लाइट ले सकते हैं. दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता, जैसी जगहों से सीधी फ्लाईट मिल सकती है. अयोध्या एयरपोर्ट मंदिर से 10 किमी की दूरी पर है.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack News: अस्पताल से घर लौटे सैफ, 5 दिन बाद घर वापसी, सुरक्षा बढ़ी