रोज एक गिलास पीएं यह पीला पानी, डायबिटीज रहेंगी कंट्रोल में और बालों की ग्रोथ होगी सुपरफास्ट

Fenugreek benefits : आयुर्वेद में भी यह छोटे से दिखने वाले पीले दानों को रामबाण कहा गया है. इन दानों से ना केवल शुगर (Sugar) जैसी बीमारी कंट्रोल में आती है, बल्कि बालों की लंबाई भी तेजी से बढ़ती है. वहीं कोलेस्ट्रोल और वजन वगैरह भी कम होता है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Soaked methi seeds for diabetes : शुगर में मेथी के बीज प्रयोग कैसे करें

Fenugreek seeds : किचन में रखा मेथी दाना (Fenugreek seeds) देखने में भले ही छोटा दिखता हो लेकिन इसके भीतर सेहत (health) के लिए जरूरी कहे जाने वाले कई सारे पोषक तत्व मौजूद हैं. आयुर्वेद में इस छोटे से दिखने वाले दाने को एक चमत्कारी हर्ब के रूप में मान्यता दी गई है जो शुगर (Sugar) जैसी जानलेवा बीमारी में लाभ करता है. इसके अलावा कई तरह के खनिज लवणों का भंडार कहे जाने वाले इस मेथीदाने में सेहत के लिए ढेर सारे फायदे छिपे हैं. चलिए मेथी दाने के पोषक तत्वों की जानकारी के साथ इसके फायदे भी जानते हैं. 

धूप और ड्राईनेस के कारण स्किन में होने लगी है खुजली तो अपनाएं ये नुस्खे, तुरंत मिलेगा आराम

कोई भी क्रीम लगा लें सन टैनिंग जाएगी बस इस चीज से, इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें

मेथी दाना है आयरन और प्रोटीन का भंडार  (Fenugreek seeds are rich in Iron and fiber)

मेथी दाने में ढेर सारा आयरन, फाइबर और प्रोटीन पाया जाता है. इसके अलावा विटामिन की बात करें तो इसमें विटामिन सी, विटामिन बी 12, विटामिन ए के साथ और बायोटिन भी मौजूद है. इसके अंदर अंदर मैग्नीज, कॉपर, मैग्नीशियम और कई तरह के लाभदायक एंटीऑक्सीडेंट मौजूद हैं जिसके चलते मेथी दाने का उपयोग सेहत के लिए लाभकारी बन जाता है.

बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद है मेथी दाना Fenugreek seeds is beneficial for hair growth

मेथी दाने में ढेर सारे पोषक तत्व हैं जो बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी कहे जाते हैं. इसके सेवन से हेयर फॉलिकल्स को बढ़ावा मिलता है जिससे नए बाल उगते हैं. इसमें पाया जाने वाला प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड बालों के विकास को प्रोत्साहित करते हैं जिससे बाल लंबे और घने होते हैं. मेथी दाने में निहित पोषक तत्व बालों में फंगस, रूसी और अन्य तरह के संक्रमण रोकने के लिए कारगर साबित होते हैं. मेथी दाने के सेवन से बालों का वॉल्यूम बढ़ता है और बालों में नैचुरली चमक आती है क्योंकि इसमे नेचुरल कंडीशनिंग के गुण होते हैं. 

Advertisement

वजन घटाने में भी मेथी दाने का जवाब नहीं है. इसके अंदर ढेर सारा डायटरी फाइबर पाया जाता है जिसकी मदद से वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है. इसके सेवन से पाचन तंत्र काफी स्मूथ होता है और शरीर में मेटाबॉलिक रेट बढ़ता है. इसके सेवन से पेट देर तक भरा रहता है और शरीर में ज्यादा कैलोरी इनटेक नहीं होता, फलस्वरूप वजन घटता है.

Advertisement
शुगर में रामबाण है मेथी दाना  


शुगर के मरीजों के लिए मेथी दाने को रामबाण कहा जाए तो ज्यादा नहीं होगा. इसके अंदर पाई जाने वाली एंटी डायबिटिक प्रॉपर्टीज शुगर रोगियों के लिए काफी अच्छी कही जाती है. मेथी दाने में पाया जाने वाला फाइबर शरीर में जाकर ग्लूकोज और अनहैल्दी फैट के अवशोषण की गति को धीमा कर देता है जिससे ब्लड शुगर कंट्रोल रखने में मदद मिलती है. मेथी दाने में मौजूद एमिनो एसिड शरीर में इंसुलिन के उत्पादन को उत्तेजित करता है जिससे शुगर रोगियों को फायदा मिलता है.

Advertisement

इसके साथ साथ मेथी दाना शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने और पाचन तंत्र को बेहतर करने का भी काम करता है. इसके सेवन से अपच, गैस, अफारा, एसिडिटी की समस्याएं दूर होती है. मेथीदाना स्किन के लिए भी फायदेमंद कहा जाता है, इसके उपयोग से चेहरे पर दाग धब्बे, पिगमेंटेशन, एक्ने आदि की समस्या में राहत मिलने की बात कही गई है.
 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

सामाजिक सद्भाव, समानता, सामाजिक न्याय: बाबासाहेब के विचार आज कितने प्रासंगिक हैं?

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article