बाजार के महंगे एलोवेरा जेल को छोड़ घर पर इस तरह से बनाएं ऑर्गेनिक एलोवेरा जेल, बनाने का तरीका है बेहद आसान

एलोवेरा जेल एक ऐसा वर्सेटाइल इनग्रेडिएंट है, जिसका इस्तेमाल स्किन से लेकर बालों में और जूस के रूप में भी किया जाता है. ऐसे में आप घर पर कैसे ऑर्गेनिक एलोवेरा जेल बना सकते हैं आइए हम आपको बताएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How to make aloe vera gel at home : एलोवेरा जेल घर पर तैयार करें इस तरह से.

Aloe Vera gel: क्या आप भी अपनी स्किन केयर (Skin Care) के लिए, हेयर केयर के लिए और सुबह खाली पेट पीने के लिए बाजार से अलग-अलग तरह के एलोवेरा जेल (Aloe Vera) या जूस (Aloe Vera juice) लेकर आते हैं? तो आज से ऐसा करना बंद कर दें, क्योंकि आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर पर ही आसानी से एलोवेरा जेल बना सकते हैं और इसका इस्तेमाल स्किन और हेयर पर कर सकते हैं. तो चलिए नोट कर लीजिए होममेड ऑर्गेनिक एलोवेरा जेल बनाने का तरीका, इसे बनाने के लिए आपको चाहिए.

पतले हैं और वजन बढ़ाना चाहते हैं तो जान लीजिए सिलेब्रिटी कैसे कुछ महीनों में कर लेते हैं वेट गेन, यह है वह कारगर तरीका

Photo Credit: iStock

एलोवेरा जेल बनाने के इंग्रेडिएंट्स 


1 या 2 बड़े एलोवेरा के पत्ते
1 बड़ा चम्मच विटामिन ई ऑयल
1 बड़ा चम्मच एसेंशियल ऑयल (खुशबू के लिए)

एलोवेरा जेल बनाने का तरीका


ऑर्गेनिक एलोवेरा जेल बनाने के लिए सबसे पहले पौधे से ताजा और हरे एलोवेरा का पत्ता काटें. याद रखें कि एलोवेरा के पत्ते मोटे और हरे होने चाहिए.
अब पत्ती को एक साफ सतह पर सपाट रखें और दोनों तरफ से दांतेदार किनारों को काट लें.
पत्ती की ऊपरी परत को सावधानी से काटने के लिए एक तेज चाकू का उपयोग करें, ताकि अंदर का साफ जेल बाहर आ जाए.
एक चम्मच का उपयोग करके, पत्ती के अंदर से साफ एलोवेरा जेल को धीरे से बाहर निकालें.
जेल को ब्लेंडर में डालें और कुछ सेकंड के लिए ब्लेंड करें जब तक कि यह लिक्विड जेल में न बदल जाए. इसमें एक्स्ट्रा बेनेफिट्स और खुशबू के लिए 1 बड़ा चम्मच विटामिन ई तेल और अपने पसंदीदा एसेंशियल ऑयल (जैसे लैवेंडर या टी ट्री ऑयल) की कुछ बूंदें डालें.
इसे मिक्स करने के लिए फिर से ब्लेंड करें. फिर ब्लेंड किए गए एलोवेरा जेल को एयरटाइट ग्लास जार या कंटेनर में डालें. इसे रेफ्रिजरेटर में स्टोर करें, जहां यह 1 सप्ताह तक ताजा रहेगा.
आप इसकी शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए आइस क्यूब ट्रे में भी जमा सकते हैं.


एलोवेरा जेल के फायदे


सनबर्न को कम करता है.
त्वचा को हाइड्रेट करता है.
नेचुरल मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है.
छोटे-मोटे कट और जलन को ठीक करता है.
मुंहासे और अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं का इलाज करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Election Commission On Bihar SIR: Voter List को लेकर चुनाव आयोग की सभी पार्टियों से अपील
Topics mentioned in this article