Cleaning Hacks: जो लोग चश्मा लगाते हैं वे अच्छी तरह जानते हैं कि चश्मा साफ करना भी कितना बड़ा झंझट का काम है. कभी चश्मे पर तेल के निशान (Oil Stains) दिखते हैं, कभी धूल, कभी ग्रीस, कभी उंगलियों के निशान तो कभी-कभी धुंध भी चश्मे (Eyeglasses) को गंदा कर देती है. ऐसे में सिर्फ चश्मे के डिब्बे में रखे रुमाल से ही सफाई नहीं की जा सकती बल्कि अलग से चश्मे की सही तरह से सफाई जरूरी है. आप घर में खुद चश्मे का क्लीनर (Eyeglasses Cleaner) बना सकते हैं. चलिए बिना किसी देरी के जानें चश्मे के क्लीनिंग हैक्स.
Tomato Flu बच्चों को लेने लगा है अपनी चपेट में, जानिए इसके लक्षण, बचाव और जरूरी सावधानी के बारे में
चश्मा साफ करने के क्लीनिंग हैक्स | Cleaning Hacks For Eyeglasses
साबुन का पानी
इस हैक के लिए बर्तन धोने वाला साबुन या लिक्विड डिटर्जेंट लें. अब एक कटोरी में बराबर मात्रा में लिक्विड डिटर्जेंट (Liquid Detergent) और पानी को मिलाकर घोल बना लें. इसके बाद चश्मे के शीशे की सफाई करें. इससे चश्मे का फ्रेम भी साफ किया जा सकता है.
सादे पानी से ज्यादा अच्छा असर गर्म पानी (Warm Water) दिखाता है. इससे चश्मे पर जमे जिद्दी दाग भी आसानी से छूट जाते हैं. इस्तेमाल के लिए रूई का टुकड़ा लें जिससे पूरा फ्रेम (Specs Frame) ठीक तरह से साफ हो जाए.
बच्चों के लिए आने वाले बेबी वाइप्स से भी चश्मा साफ हो सकता है. इससे चश्मे का फ्रेम, शीशा और नाक के पास का हिस्सा भी चमक जाता है.
एक कटोरी में जरूरत के अनुसार पानी लेकर उससे आधा विनेगर (Vinegar) लें. दोनों को आपस में मिलाकर इसे स्प्रे बोतल में भर लें. स्प्रे आप चश्मे को साफ करने के लिए जब चाहें तब इस्तेमाल कर सकते हैं.
बाजार से रबिंग एल्कोहल बड़ा ही सस्ता खरीदा जा सकता है. 3 भाग रबिंग एल्कोहल लेकर उसमें एक भाग पानी और डिश सोप (Dish Soap) की लगभग 2 बूंदे डाल लें. इस घोल में रूई डुबाकर चश्मे की सफाई की जा सकती है.
शेविंग फोमशेव करने वाले फोम से चश्मा चमक सकता है. इससे चश्मे की सतह पर पानी नहीं जमता जिससे सफाई के बाद पानी की परत भी चश्मे के लेंस पर नहीं जमती और आपके अच्छे से सबकुछ दिखाई देता है. शेविंग क्रीम को चश्मे पर हल्का रगड़कर लगाने के बाद अगर आप खाना बनाने जाते हैं तो चश्मे पर भाप नहीं जमती.
Weight Loss: केले से भी आप घटा सकते हैं अपना वजन, बस पता होना चाहिए सेवन का सही तरीका