चश्मे से गंदगी और उंगलियों के निशान हटाना नहीं है मुश्किल, ये क्लीनिंग हैक्स आएंगे आपके काम 

Eyeglasses Cleaning Hacks: इस तरह करेंगे चश्मे की सफाई तो हर तरह की गंदगी भी छूट जाएगी और चश्मा भी बिल्कुल नया जैसा चमकने लगेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Cleaner For Eyeglasses: इन क्लीनिंग हैक्स से करें गंदे चश्मे की सफाई. 
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • चश्मे की सफाई करना नहीं है मुश्किल.
  • घर पर बनाया जा सकता है क्लीनर.
  • डिश सोप भी आता है काम.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Cleaning Hacks: जो लोग चश्मा लगाते हैं वे अच्छी तरह जानते हैं कि चश्मा साफ करना भी कितना बड़ा झंझट का काम है. कभी चश्मे पर तेल के निशान (Oil Stains) दिखते हैं, कभी धूल, कभी ग्रीस, कभी उंगलियों के निशान तो कभी-कभी धुंध भी चश्मे (Eyeglasses) को गंदा कर देती है. ऐसे में सिर्फ चश्मे के डिब्बे में रखे रुमाल से ही सफाई नहीं की जा सकती बल्कि अलग से चश्मे की सही तरह से सफाई जरूरी है. आप घर में खुद चश्मे का क्लीनर (Eyeglasses Cleaner) बना सकते हैं. चलिए बिना किसी देरी के जानें चश्मे के क्लीनिंग हैक्स. 

Tomato Flu बच्चों को लेने लगा है अपनी चपेट में, जानिए इसके लक्षण, बचाव और जरूरी सावधानी के बारे में


चश्मा साफ करने के क्लीनिंग हैक्स | Cleaning Hacks For Eyeglasses 

साबुन का पानी 


इस हैक के लिए बर्तन धोने वाला साबुन या लिक्विड डिटर्जेंट लें. अब एक कटोरी में बराबर मात्रा में लिक्विड डिटर्जेंट (Liquid Detergent) और पानी को मिलाकर घोल बना लें. इसके बाद चश्मे के शीशे की सफाई करें. इससे चश्मे का फ्रेम भी साफ किया जा सकता है. 

गर्म पानी 

सादे पानी से ज्यादा अच्छा असर गर्म पानी (Warm Water) दिखाता है. इससे चश्मे पर जमे जिद्दी दाग भी आसानी से छूट जाते हैं. इस्तेमाल के लिए रूई का टुकड़ा लें जिससे पूरा फ्रेम (Specs Frame) ठीक तरह से साफ हो जाए. 

बेबी वाइप्स 

बच्चों के लिए आने वाले बेबी वाइप्स से भी चश्मा साफ हो सकता है. इससे चश्मे का फ्रेम, शीशा और नाक के पास का हिस्सा भी चमक जाता है. 

सफेद सिरका 

एक कटोरी में जरूरत के अनुसार पानी लेकर उससे आधा विनेगर (Vinegar) लें. दोनों को आपस में मिलाकर इसे स्प्रे बोतल में भर लें. स्प्रे आप चश्मे को साफ करने के लिए जब चाहें तब इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

रबिंग एल्कोहल 

बाजार से रबिंग एल्कोहल बड़ा ही सस्ता खरीदा जा सकता है. 3 भाग रबिंग एल्कोहल लेकर उसमें एक भाग पानी और डिश सोप (Dish Soap) की लगभग 2 बूंदे डाल लें. इस घोल में रूई डुबाकर चश्मे की सफाई की जा सकती है. 

शेविंग फोम 

शेव करने वाले फोम से चश्मा चमक सकता है. इससे चश्मे की सतह पर पानी नहीं जमता जिससे सफाई के बाद पानी की परत भी चश्मे के लेंस पर नहीं जमती और आपके अच्छे से सबकुछ दिखाई देता है. शेविंग क्रीम को चश्मे पर हल्का रगड़कर लगाने के बाद अगर आप खाना बनाने जाते हैं तो चश्मे पर भाप नहीं जमती.

Advertisement

Weight Loss: केले से भी आप घटा सकते हैं अपना वजन, बस पता होना चाहिए सेवन का सही तरीका 

बांद्रा के क्रोम स्टूडियो में स्पॉट हुये अर्जुन कपूर

Featured Video Of The Day
Leopard Vs Stray Dog: जब आवारा कुत्ते ने मारते-मारते तेंदुए का बना दिया बंदर! | Nashik Viral Video
Topics mentioned in this article