Eye Color Reveals Personality: हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होती हैं आंखें. इनकी बदौलत हम इस दुनिया को देख पाते हैं लेकिन ये जानकर आपको हैरानी होगी कि यही आंखें आपके व्यक्तित्व (Personality) के बारे में सब बता सकती हैं. वो कहते हैं ना, जो जुबान नहीं बता पाती वह आंखे बयां कर देती हैं. आंखें कई रंगों की होती हैं और हर रंग आपकी पर्सनेलिटी के बारे में बताता है. सामुद्रिक शास्त्र (oceanography) में आंखों के रंगों (Eye Color) को लेकर काफी कुछ कहा गया है. तो आइए जानते हैं आपकी आंखों का रंग क्या कहता है.
रात को सोते समय मुंह में रखकर सो जाएं ये छोटी सी चीज, डायबिटीज, लिवर और पेशाब में जलन हो जाएगी बिल्कुल सहीकाली आंखें (Black Eyes)
अधिकतर लोगों की आंखें काली देखी जाती हैं. ऐसे लोग बेहद भरोसेमंद होते हैं क्योंकि माना जाता है कि काली आंखों वाले लोग किसी को धोखा देना पसंद नहीं करते. माना जाता है कि ये लोग थोड़े रहस्यमयी स्वभाव के होते हैं और अपनी बातों को राज रखना पसंद करते हैं.
भूरी आंखें (Brown Eyes)
भूरी रंग के आंखो वाले लोग जन्म से ही नेतृत्व (leadership)करने वाले होते हैं. ऐसे लोग हमेशा ही कॉन्फिडेंट और दयालु स्वभाव के होते हैं. यही वजह है कि लोग इन पर अक्सर भरोसा कर लेते हैं.
हरी आंखें (Green Eyes)
हरी आंखें कम ही लोगों में देखने को मिलती हैं. ऐसे लोग काफी आकर्षक, सुंदर दिखाई देने के साथ बेहद बुद्धिमान और खुशहाल स्वभाव के होते हैं. लेकिन ये भी देखा गया है कि हरी रंग की आंखों वाले लोग थोड़े जलनशील और चालाक स्वभाव के होते हैं.
नीली आंखें (Blue Eyes)
नीली आंखों वाले लोग 1000 में से कोई एक ही होता है. अपनी आंखों के रंग की वजह से ये काफी आकर्षक होते हैं. नीली आंखें वाले लोग शांत और तेज दिमाग वाले होते हैं. ये लोग अपने हर रिश्ते को पूरी ईमानदारी के साथ निभाना पसंद करते हैं.
हेजल आंखें (Hazel Eyes)
हेजल रंग की आंखों वाले लोगों के लिए माना जाता है कि ये काफी सकारात्मक होते हैं. ऐसे लोग बोल्ड और हिम्मत वाले होते हैं इसलिए इन्हें अपने जीवन में एडवेंचर पसंद आता है. हेजल रंग की आंखों वाले लोग हर काम रूटीन में करना पसंद करते हैं. इतना ही नहीं ये लोग अपने राज को राज ही रखने के लिए जाने जाते हैं.