कपड़े प्रेस करने हैं और बिजली नहीं है तो यह आइडिया अपनाइए, मिनटों में हो जाएंगे आयरन क्लॉथ

How to remove permanent wrinkles in clothes : अगर घर पर लाइट नहीं है या फिर आयरन खराब है तो आप कपड़े प्रेस करने के लिए इन टिप्स की मदद ले सकते हैं. आपके बहुत काम आएगी ये टिप्स.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
How to iron clothes without electricity Light : बिना बिजली के इस तरह से करें प्रेस.

Cloth Iron Tips: कपड़े (clothes)धुलने के बाद उनको आयरन करना यानी प्रेस करना एक बड़ा टास्क (Task) होता है. देखा जाए तो कुछ कपड़े ऐसे होते हैं जो बिना प्रेस के पहने ही नहीं जा सकते. ऐसे में कई बार प्रेस खराब होने या बिजली जाने पर इन कपड़ों को पहना मुश्किल हो जाता है. लेकिन अब इसका भी हल निकल गया है. चलिए ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में जानते हैं जहां बिजली और आयरन के बिना भी आप कपड़ों को प्रेस कर सकते हैं. (Cloth Iron Tips Without Electricity).

सर्दी में फेफड़ों पर जम गया है बलगम तो घर पर ही यह करें, मिनटों में साफ हो जाएगी गंदगी

बिना बिजली कपड़े प्रेस करने के तरीके  (Tips for press clothes without electricity)

पहला तरीका बहुत ही आसान है. इसके तहत आप एक हैंगर लीजिए और कपड़े को धुलने और सूखने के बाद उस पर लटका दीजिए. अब इस कपड़े पर फ्रिज का ठंडा पानी स्प्रे कर दीजिए. ठंडा पानी छिड़कने के बाद कपड़े को हैंगर पर ही धूप में सूखने के लिए डाल दीजिए. कुछ समय बाद आपको कपड़ा बिलकुल साफ और सिलवटों रहित दिखेगा. ये ट्रिक तब काम आती है जब बिजली नहीं होती.

Photo Credit: Pexels

दूसरे तरीके में आपको कुकर से प्रेस करना होगा. एक कुकर लीजिए और उसमें थोड़ा सा पानी भरकर उसे गैस पर गर्म होने रख दीजिए. सीटी आने से पहले ही कुकर को गैस से उतार लीजिए और उससे कपड़े पर फिराकर कपड़े को प्रेस कीजिए. इसके लिए आपको ध्यान रखना होगा कि कुकर की तली इतनी गर्म ना हो कि कपड़ा जल जाए.

तीसरा तरीका बहुत ही जानदार है. जब आप कपड़े धो रहे हैं तो लास्ट बार में कपड़े को पानी में निकालने से पहले उस पानी में एक कटोरी बर्फ डाल दीजिए. अब इस पानी में कपड़े को निचोड़ कर उसे हल्के हाथ से झटके और फिर तुरंत धूप में सुखा दीजिए. इससे कपड़े बिलकुल प्रेस नजर आएंगे और उनमें एक भी सिलवट नहीं दिखेगी.

चौथा तरीका कपड़े को प्रेस करने के साथ साथ आपको ड्राई क्लीनिंग का भी जबरदस्त एक्सपीरिएंस देगा. आपको जिस कपड़े को साफ करना है, उसे किसी समतल जगह पर बिछा लें. अब उस पर छलनी की मदद से बेकिंग सोडा (मीठा सोडा) छिड़क लें. कुछ देर बाद एक झटके से पूरे कपड़े को उठा कर झटके और पाउडर गिरा दें. अब इस कपड़े को धूप में सुखा दें. इससे कपड़े की गंदगी के साथ साथ उसकी बदबू भी निकल जाएगी और इसकी सिलवटें भी गायब हो जाएंगी.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center