मच्छरों से हैं परेशान तो इस फल का करें इस्तेमाल, घर से दूर भाग जाएंगे मच्छर

हम यहां पर एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिससे आपके आस-पास ये खतरनाक कीट नहीं फटकेंगे. दरअसल, इस लेख में हम केले की मदद से मच्छर भगाने का जबरदस्त नुस्खा बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शहद मच्छर के काटने के आस-पास की सूजन को कम करने में मदद कर सकता है.

Mosquito get rid of remedy : क्या आप जैसे ही सोने के लिए आंख बंद करते हैं तो परेशान करने वाली मच्छरों की आवाज आनी शुरू हो जाती है? जिससे नींद में खलल पड़ जाती है. ऐसे में आज हम यहां पर एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं जो आपके आस पास खतरनाक कीट को फटकने नहीं देंगे. दरअसल, इस लेख में हम केले की मदद से मच्छर भगाने का नुस्खा बता रहे हैं, जिससे आपको काफी हद तक बीमारी फैलाने वाले इन कीटों से छुटकारा मिल सकता है. तो आइए जानते हैं...

केले से मच्छर कैसे भगाएं - How to repel mosquitoes using bananas

मच्छर भगाने के लिए केले के छिलके जला सकते हैं. असल में केले को जलाने के बाद जो गंध आती है उससे मच्छर दूर भागते हैं क्योंकि कीटों को इसकी गंध पसंद नहीं आती है. ऐसे में ये आसानी से आपका घर छोड़कर भाग जाएंगे.

वहीं, आप केले छिलके का पेस्ट बनाकर उन जगहों पर रख दीजिए जहां से मच्छरों का आना जाना ज्यादा होता है. इसकी स्मेल से काफी हद तक मच्छर आने कम हो जाएंगे.

Advertisement

यह भी तरीका अपनाएं - How to get rid of Machhar

इसके साथ ही मच्छरों को दूर रखने के लिए आप नींबू और लौंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. नींबू को बीच से काटकर उसके बीच में लौंग को रख दें और एक प्लेट पर लेकर उस जगह रख दें जहां पर मच्छर आते हैं. 

Advertisement

शहद मच्छर के काटने के आस-पास की सूजन को कम करने में मदद कर सकता है. इसके अलावा आप मच्छर की खुजली और जलन से राहत पाने के लिए आप टूथपेस्ट अप्लाई कर सकते हैं. क्योंकि इसमें मौजूद मेन्थॉल एक कूलिंग एजेंट के रूप में काम करता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra के मंत्री Dhananjay Munde ने इस्तीफा क्यों दिया? पर्दे के पीछे की कहानी | Fadnavis