इस सब्जी से बाल हो जाएंगे बरगंडी कलर के, घर पर इस तरह से तैयार करें नेचुरल लाल हेयर कलर

Natural hair dye: सफेद बालों को छुपाने के लिए लोग हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं. अपने बालों को लाल रंग देने के लिए आप घर पर आसानी से नेचुरल हेयर कलर ऐसे बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
DIY Hair Colour: अपने घर पर नेचुरल बरगंडी हेयर कलर बनाना हैं बहुत आसान.

अंकित श्वेताभ: समय के साथ सभी के बाल सफेद हो जाते हैं. वैसे तो ये एक नेचुरल बात है लेकिन आजकल केमिकल बेस्ड हेयर प्रोडक्ट (Chemical based hair color) इस्तेमाल करने से ये समय से पहले लोगों में दिखने लगता है. व्हाइट हेयर (White Hair) आपकी पर्सनेलिटी को बहुत ज्यादा एफेक्ट करती है. ऐसे में कई लोग हेयर डाई (Hair Dye) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसे भी केमिकल की मदद से ही बनाया जाता है और ये बालों को बहुत ज्यादा डैमेज करती है. ऐसे में अगर आप लाल रंग के चुकंदर (Red Beetroot) की मदद लेंगे तो आपके बाल नेचुरल बरगंडी रंग के हो जाएंगे. आइए आपको बताते है इस खास हेयर कलर को बनाने का और इस्तेमाल करने का तरीका.

इस लाल सब्जी से बनाएं हेयर कलर | Make Hair Color with this red vegetable

हेयर कलर के लिए जरूरी सामग्री
  • चुकंदर का पल्प

  • आवंला पाउडर

  • मेहंदी पाउडर

  • नारियल तेल

ऐसे बनाएं कलर 
  • सबसे पहले एक बड़े बाउल में एक कटोरी चुकंदर का पल्प डालें. फिर इसमें 4 चम्मच मेंहदी पाउडर और 2 चम्मच आंवला पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. 

  • अगर आप अपने बालों को कलर के साथ नेचुरल शाइन देना चाहते हैं तो इसके लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें.

  • पहले एक बड़े चुकंदर को काटकर उसका जूस बना लें. फिर इसमें नारियल तेल की कुछ बूंदे मिलाकर रखें.

ऐसे करें इस्तेमाल

चुकंदर, मेंहदी और आंवला से तैयार पेस्ट को अपने बालों में अच्छी तरह लगाकर 2 से 3 घंटे के लिए छोड़ दें. बाद में अपने बालों को अच्छी तरह से वाश कर लें.

कोकोनट ऑयल से तैयार हेयर कलर को अपने बालों में लगाने के लिए एक ब्रश की मदद ले सकते हैं. इसे भी लगभग 2 घंटे लगाकर छोड़ दें और बाद में वाश कर लें.

Advertisement

ये हैं चुकंदर के लाभ | Benefits of Beetroot

डैंड्रफ के लिए असरदार - चुकंदर को बालों में लगाने से सालों पहले की रुसी की बीमारी खत्म हो सकती हैं. साथ ही इससे बाल के जड़ों को सही नरिशमेंट मिलता है.

Advertisement

 नेचुरल शाइन के लिए - चुकंदर में मिलने वाले पोषक तत्व आपके बालों को नेचुरल शाइन दे सकतें हैं. साथ ही इससे बालों की ड्राईनेस भी खत्म होती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar News: Patna में जमा हैं देश भर के कारोबारी और निवेशक | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article