Curd To Lose Belly Fat : वजन घटने लगेगा झटपट, बस इन 5 तरह से खाना शुरू कर दें दही, पतले हो जाएंगे आप

Curd good for weight loss : वजन कम करना चाहते हैं तो दही को इस तरह से खाएं, तेजी से घटने लगेगा वजन (health benefits of curd).

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Curd for weight loss : वजन घटाने के लिए इस तरह खाएं दही.

Curd for weight loss: वजन कम (Weight loss) करने के लिए हम तरह-तरह के जतन करते हैं, कोई हार्ड वर्कआउट करता है तो सर्जरी तक के लिए तैयार हो जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ प्राकृतिक चीजों के साथ भी आप वजन कम कर सकते हैं, इसमें से एक है दही (curd for weight loss). दही में प्रोबायोटिक और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, ऐसे में वजन कम करने के साथ ही ये हेल्थ से जुड़े दूसरे फायदे (health benefits of curd) भी पहुंचाता है. आइए जानते हैं कि वजन कम करने के लिए किस तरह दही का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

तरबूज के छिलके से बनाएं स्वादिष्ट हलवा, खाते ही हर कोई पूछेगा रेसिपी, देखें वीडियो

तेल ही नहीं बल्कि ये 3 चीजें भी बालों को दे सकती हैं नमी, जानिए कैसे रखें Hair मॉइश्चराइज और ऑयल फ्री 

वजन कम करने के लिए दही इस तरीके से खाएं | Eat curd in this way For Weight Loss

छाछ
दही से छाछ बनाकर आप नियमित इसका सेवन करें, गर्मी के दिनों में इसके सेवन से शरीर में पानी की कमी दूर होती है और पेट ठंडा रहता है. इसके साथ ही छाछ पीने से वेटलॉस में भी मदद मिलती है.

Advertisement

ड्राईफ्रूट्स के साथ पिस्ता
ड्राई फ्रूट्स जैसे अंजीर, बादाम और पिस्ता के साथ दही को मिलाकर खाने से ये वेट लॉस में मददगार होते हैं. शरीर में जमें एक्स्ट्रा फैट को निकालने में ये हेल्प करते हैं.

Advertisement

फ्रूट्स के साथ बनाएं स्मूदी
दही को फ्रूट्स के साथ भी खाया जा सकता है. इसके लिए एप्पल, केला और अंगूर जैसे फ्रूट्स को दही के साथ मिला कर आप स्मूदी बना सकते हैं, इसके सेवन से शरीर में जमीं फैट कम होती है.

Advertisement

दही और चावल
दही चावल के साथ आप थोड़े करी पत्ते और राई भी मिलाकर खा सकते हैं इससे शरीर में गुड बैक्टीरिया बढ़ते हैं और पाचन में भी सुधार होता है, साथ ही वेट लॉस के लिए भी हेल्पफुल होता है.

Advertisement

दही और काली मिर्च
दही के साथ काली मिर्च मिलाकर उसे मट्ठा के तौर पर ले सकते हैं. काली मिर्च में पेपरीन नाम का तत्व होता है जो मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है और वजन कम करता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

महाराष्ट्र में कोविड संक्रमण के 1115 नए केस मिले

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Arvind Kejriwal की PM Modi को चिट्ठी, जमीन केंद्र दे, घर दिल्ली सरकार बनाएगी