बिना ड्राई क्लीनिंग के ब्लेजर को रखें साफ और खुशबूदार, यह तरीका कोट को रखेगा हमेशा नए जैसा

ब्लेजर को लंबे समय तक कैसे साफ और खुशबूदार रखा जाए. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो कुछ आसान घरेलू उपाय आपकी मदद कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
ब्लेजर को प्रेस करने का भी एक सही तरीका होना चाहिए.

Blazer Cleaning Tips: ब्लेजर, खासकर ऑफिस में पहने जाने वाले, किसी भी प्रोफेशनल ड्रेस (Professional Dress) का अहम हिस्सा होते हैं. लेकिन इन्हें बार-बार ड्राई क्लीनिंग (Dry Cleaning) कराना काफी महंगा और समय लेने वाला काम है. साथ ही, हर बार ड्राई क्लीनिंग कराने से उनके कपड़े की क्वालिटी भी खराब हो सकती है. ऐसे में सवाल उठता है कि ब्लेजर (Blazer) को लंबे समय तक कैसे साफ और खुशबूदार रखा जाए. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो कुछ आसान घरेलू उपाय (Home Remedy) आपकी मदद कर सकते हैं.

क्या आपको पता है कॉफी में घी डालकर पीने के फायदे, अगर नहीं तो जानिए यहां

1. धूप दिखाएं
ब्लेजर को साफ और गंध मुक्त रखने का सबसे सरल उपाय है, इसे समय-समय पर धूप दिखाना. कई बार नमी और पसीने की वजह से ब्लेजर में एक अजीब सी गंध आने लगती है. इसे दूर करने के लिए ब्लेजर को उल्टा करके धूप में फैलाएं. ध्यान रखें कि इसे सीधी तेज धूप में ज्यादा देर न रखें, क्योंकि इससे कपड़े का रंग फीका पड़ सकता है. हल्की सुबह की धूप या छांव वाली जगह पर रखना बेहतर है.

2. बेकिंग सोडा का स्प्रे करें
अगर ब्लेजर से स्मेल आ रही हो, तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें. इसके लिए पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर स्प्रे तैयार करें और इसे ब्लेजर पर हल्का छिड़क दें. स्प्रे करने के बाद इसे सूखने दें और फिर किसी साफ ब्रश या वैक्यूम क्लीनर से इसे साफ करें. बेकिंग सोडा गंध को सोखने और कपड़े को ताजगी देने में बेहद कारगर होता है.

3. प्रेस करते समय रखें सावधानी
ब्लेजर को प्रेस करने का भी एक सही तरीका होना चाहिए. ब्लेजर पर सीधे प्रेस न चलाएं. इसके बजाय हल्का सा डिटर्जेंट पानी में घोलें, फिर एक साफ कपड़े को उसमें डुबोकर निचोड़ लें. इसे ब्लेजर पर बिछाएं और फिर प्रेस करें. इससे ब्लेजर पर दाग-धब्बे नहीं पड़ेंगे और कपड़े की चमक भी बनी रहेगी.

4. फैब्रिक फ्रेशनर का करें इस्तेमाल
आजकल मार्केट में कई तरह के फैब्रिक फ्रेशनर उपलब्ध हैं, जो कपड़ों को ताजगी और अच्छी खुशबू देते हैं. इन्हें ब्लेजर पर हल्का स्प्रे करें और कुछ देर के लिए खुले में टांग दें. यह न केवल ब्लेजर को गंधमुक्त करेगा, बल्कि उसे एक ताजगी भरी खुशबू भी देगा.

5. दाग-धब्बों को ऐसे करें साफ
अगर ब्लेजर पर कोई दाग लग गया हो, तो उसे पूरी तरह धोने की जरूरत नहीं है. एक साफ कपड़े या कॉटन को हल्के साबुन के पानी में भिगोकर दाग को धीरे-धीरे रगड़ें. ध्यान रखें कि दाग वाली जगह को जोर से न रगड़ें, वरना कपड़ा खराब हो सकता है. इसके बाद ब्लेजर को सूखा कपड़ा लगाकर हल्का दबाएं, ताकि अतिरिक्त पानी निकल जाए.

Photo Credit: Pexels


6. हैंड स्ट्रीमर का करें इस्तेमाल


ब्लेजर की सफाई और ताजगी बनाए रखने के लिए हैंड स्ट्रीमर भी एक बेहतरीन विकल्प है. यह न केवल ब्लेजर से झुर्रियों को दूर करता है, बल्कि हल्की स्मेल और बैक्टीरिया को भी हटाने में मदद करता है. इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है और इससे कपड़े को नुकसान भी नहीं होता.

7. सॉफ्ट क्लीनिंग अपनाएं
ब्लेजर को लंबे समय तक नया जैसा बनाए रखने के लिए सख्त सफाई से बचें. हल्की और सॉफ्ट क्लीनिंग का तरीका अपनाएं. इसके लिए किसी भी सफाई प्रक्रिया में हार्ड ब्रश या ज्यादा पानी का उपयोग न करें.

क्यों जरूरी है सही देखभाल?
ब्लेजर एक इन्वेस्टमेंट की तरह है, जिसे लंबे समय तक अच्छा बनाए रखना जरूरी है. अगर आप ऊपर दिए गए टिप्स अपनाते हैं, तो न केवल आपके ब्लेजर की उम्र बढ़ेगी, बल्कि वह हमेशा साफ और खुशबूदार भी रहेगा. बार-बार ड्राई क्लीनिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी और पैसे की बचत भी होगी.

तो अगली बार जब आपके ब्लेजर पर दाग लग जाए या उससे हल्की गंध आए, तो इन आसान उपायों को आजमाएं और अपने ब्लेजर को नया जैसा बनाए रखें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
BPSC Protest News: बिहार BPSC प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग का मामला पहुंचा Supreme Court
Topics mentioned in this article