रामबाण इलाज है घी, आचार्य बालकृष्ण से जानिए उपयोग का तरीका

How to consume Ghee: सभी तरह के फैट में घी सबसे हेल्दी फैट होता है. इससे बॉडी में गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
घी में मौजूद ब्यूटिरिक एसिड कैंसर से बचाता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट इसे एंटी-इंफ्लेमेटरी बनाते हैं.

How to consume Ghee : हमारे देश में घी का उपयोग पूजा पाठ से लेकर खानपान तक में किया जाता है. पौष्टिक गुणों से भरपूर घी सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. घी में भरपूर मात्रा में विटामिन-के, विटामिन-ए, विटामिन-डी, कैल्शियम, पोटेशियम, फास्फोरस होता है. यह इम्यून सिस्टम को स्ट्राॅन्ग करने के साथ-साथ, आंतों की सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. घी से बोन्स मजबूत होते हैं. विशेषज्ञ हर दिन एक चम्मच घी का सेवन करने की सलाह देते हैं. भारतीय घरों में घी का उपयोग खाने के टेस्ट को बढ़ाने के लिए भी किया जाता है. खासकर दाल को फ्राई करने में.  हालांकि आयुर्वेद में सेहत के लिए घी के फायदों (Ghee Ke Fayde)  के बारे में बताया गया है. आचार्य बालकृष्ण के अनुसार घी न केवल पूजा पाठ के लिए बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. घी के उपायों (Ghee Ke Upay) से सेहत संबंधी कई परेशानियों को दूर करने में मदद मिलती है. आइए आचार्य बालकृष्ण ( Acharya Balkrishna Ki Salah) से जानते हैं घी से सेहत को मिलने वाले फायदे के बारे में.

घी से सेहत को मिलने वाले फायदे - Health benefits of Ghee

बीमारियों में फायदेमंद

घी कई बीमारियों में फायदेमंद साबित होती है. खासकर खांसी, पाइल्स जैसी बीमारियों में घी के सेवन से लाभ होता है.

हार्ट से जुड़ी परेशानियां

हार्ट से जुड़ी परेशानियों में गाय का घी काफी फायदेमंद माना जाता है. गाय के घी के सेवन से कोलेस्ट्राल लेवल बढ़ने का खतरा भी नहीं होता है.

Advertisement
बेहतर फैट

गाय के घी को सबसे बेहतर फैट माना जाता है. इससे डाइजेशन बेहतर होता है. कई तरह की औषधियां घी में पकाने के बाद ज्यादा असरदार साबित होती हैं.

Advertisement
आंखों के लिए अच्छा

आंखों में परेशानी का सामना कर रहे बच्चों को एक चम्मच गाय का घी दूध में डाल कर पिलाने से फायदा होता है.

Advertisement
मेमोरी बढ़ाने का उपाय

घी के नियमित सेवन से मेमोरी पावर बढ़ाने में मदद मिलती है. घी को ब्रेन के लिए भी अच्छा माना जाता है.

Advertisement
सर्दी जुकाम और मिर्गी में फायदेमंद

चार बूंद गाय का घी नाक में डालने से सर्दी जुकाम से लेकर नजला तक ठीक हो जाता है और मिर्गी के दौरे में फायदा होता है.

दर्द में राहत

घी बॉडी पेन से राहत दिलाने में भी मदद करता है. दर्द वाली जगह पर गाय के पुराने घी से मसाज करने से दर्द से राहत मिलती है.

बलगम में फायदा

सर्दी के मौसम में बलगम जमा हो जाने पर सीने पर पुराने घी से मालिश करना चाहिए.

देसी घी के सेवन के फायदे - Benefits of Eating Desi Ghee

हेल्दी फैट

सभी तरह के फैट में घी सबसे हेल्दी फैट होता है. इससे बॉडी में गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है. घी अन्य फैट की तरह हार्ट संबंधित बीमारियों का कारण नहीं बनता है.

बेहतर पाचन

घी के सेवन से आंत हेल्दी रहता है. पुराने समय से भोजन से पहले एक चम्मच घी खाया जाता था जिससे आंत को बेहतर काम करने में मदद मिलती है और अल्सर व कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा कम होता था.

इम्यून सिस्टम

घी में मौजूद ब्यूटिरिक एसिड बीमारियों से लड़ने वाली टी सेल्स का उत्पादन करने में मदद करता है.

जरूरी विटामिन का सोर्स

घी विटामिन ए और ई का बेहतरीन सोर्स है. ये दोनों विटामिन्स हेल्दी लिवर, संतुलित हार्मोन और प्रजनन क्षमता के लिए जरूरी है.

सूजन रोधी और कैंसर रोधी

घी में मौजूद ब्यूटिरिक एसिड कैंसर से बचा सकता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट इसे एंटी-इंफ्लेमेटरी बनाते हैं.

हाइड्रेटेड स्किन

घी स्किन को हाइड्रेटेड रखता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War पर Donald Trump का बड़ा बयान, कहा- क़त्लेआम रोकने के लिए पुतिन से की अपील
Topics mentioned in this article