स्विच बोर्ड बहुत काले हो गए हैं तो इस एक ट्रिक से एकदम चमक जाएंगे, बस करना होगा इतना सा काम

Switchboard cleaning tips : किचन के स्विच बोर्ड की सफाई बहुत जरूरी है. लेकिन इस काम में सावधानी बरतना भी बहुत जरूरी है. इसके लिए आप को कुछ काम याद से करने होंगे. किचन के स्विच बोर्ड की सफाई शुरू करें उससे पहले घर का मेन स्विच ऑफ कर पावर कट कर दीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Clean light board : किचन के स्विच बोर्ड की सफाई शुरू करें उससे पहले घर का मेन स्विच ऑफ कर पावर कट कर दीजिए.

Switchboard : किचन में हर दिन लगने वाला छौंक का धुआं, घंटों जलने वाली गैस और कभी बर्तनों का जलना. ये सब इस कदर होता है कि उसका असर किचन की दीवारों से लेकर स्विच बोर्ड तक पर नजर आता है. खासतौर से  स्विच बोर्ड अक्सर काले ही नजर आते हैं. ये ऐसी जगह है जो दिवाली या किसी अन्य मौके की सफाई के दौरान भी छूट ही जाती हैं. नतीजा ये होता है कि जब स्विच बोर्ड कई-कई दिनों तक साफ नहीं होते तो बहुत ज्यादा काले हो जाते हैं. चिकनाई के साथ मिलकर ये कालापन इतना जिद्दी हो जाता है कि आसानी से साफ नहीं होता. ऐसे में स्विच बोर्ड की सफाई कैसे की जाए. इसका जवाब आपकी रसोई में ही मौजूद है. चलिए जानते हैं वो क्या है.

पहले रखें ये सावधानी

किचन के स्विच बोर्ड की सफाई बहुत जरूरी है. लेकिन इस काम में सावधानी बरतना भी बहुत जरूरी है. इसके लिए आप को कुछ काम याद से करने होंगे. किचन के स्विच बोर्ड की सफाई शुरू करें उससे पहले घर का मेन स्विच ऑफ कर पावर कट कर दीजिए. इससे अगर जाने अनजाने स्विच बोर्ड गीला भी हुआ तो भी करंट लगने का डर नहीं रहेगा.

बेकिंग सोडा से करें साफ

बेकिंग सोडा की मदद से आप काले से काले स्विच बोर्ड को आसानी से साफ कर सकते हैं. इसके लिए आपको चंद स्टेप्स फॉलो करने होंगे बस. आप बेकिंग सोडा लीजिए. उसे एक कप पानी में डालकर इस तरह मिलाएं कि पूरा एकसार मिश्रण तैयार हो जाए. इसमें नींबू का रस डालिए. कुछ देर इस पूरे मिश्रण को फेंटिए. एक पुराना टूथब्रेश इस घोल में डिप करें. टूथब्रश की मदद से स्विच बोर्ड पर पूरा घोल लगाएं और कुछ देर के लिए उसे ऐसे ही छोड़ दें. कम से कम पांच मिनट बाद उसी ब्रश की मदद से बोर्ड को रगड़ कर साफ करें. आखिर में साफ पानी और कपड़े से स्विच बोर्ड पोंछ दें. आपको स्विच बोर्ड में अंतर दिखाई देने लगेगा.

Advertisement

बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट

कुछ टूथपेस्ट में ब्लीच के भी गुण होते हैं. ऐसे टूथपेस्ट के साथ आप बेकिंग सोडा अच्छे से मिक्स करें. कुछ देर के लिए ये मिश्रण रखा रहने दें. जब लगे कि अब मिश्रण सेट हो चुका है इसे फिर स्विच बोर्ड पर लगा दें. कम से कम दो मिनट ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद टूथब्रश से स्विच बोर्ड को घिसें और फिर कपड़े से पोंछकर साफ कर दें.

Advertisement

ये बात जरूर ध्यान रखें

स्विच बोर्ड की सफाई के बाद इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपको एकदम स्विच ऑन नहीं करना है. जब स्विच बोर्ड अच्छे से सूख जाए उसी के बाद आप स्विच ऑन करें. ये काम करने के दौरान पैरों में रबर की सूखी हुई चप्पल पहनना बिलकुल न भूलें. इससे करंट लगने का खतरा नहीं रहेगा.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
WAQF Amendment Bill 2025: JDU और TDP ने किया Lok Sabha में किया Support, संसद में दिए क्या तर्क?