चाय छन्नी ने जम गई है गंदगी और छेद पूरी तरह हो चुके हैं बंद? मास्टर शेफ Pankaj Bhadouria ने बताया चुटकियों में साफ करने का तरीका

चाय की छन्नी समय के साथ काली पड़ जाती है और उसके छेद बंद हो जाते हैं, जिससे चाय छानना मुश्किल हो जाता है. यहां हम आपको एक बेहद आसान ट्रिक बता रहे हैं. इस ट्रिक की मदद से आप इस तरह काली पड़ चुकी छन्नी को मिनटों में साफ और चमकदार बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस ट्रिक से मिनटों में साफ हो जाएगी चाय की छन्नी

How to clean Tea Strainers: हमारे देश में ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरुआत गर्म चाय की प्याली के साथ करते हैं. इसके बाद हर घर में एक दिन में कम से कम 3 से 4 बार तो चाय बन ही जाती है. ऐसे में चाय बनाने के बाद इसके बर्तन साफ करना बड़ा परेशानी वाला काम हो जाता है. खासकर चाय की छन्नी समय के साथ गंदी और काली पड़ जाती है, जिससे उसके छेद बंद हो जाते हैं और छन्नी में चाय ठीक तरीके से छन नहीं पाती है. अब, ऐसा होने पर अक्सर लोग छन्नी को बेकार समझकर फेंक देते हैं. हालांकि, आप चाहें तो एक बेहद आसान तरीके से काली पड़ चुकी छन्नी को नए जैसा चमका सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

Acharya Balkrishna ने बताया बच्चों को कब्ज हो जाए तो क्या करें, इस नुस्खे से जल्दी साफ हो जाएगा पेट

इस ट्रिक से मिनटों में साफ हो जाएगी चाय की छन्नी 

इसके लिए मास्टरशेफ पंकज भदौरिया ने एक आसान उपाय बताया है. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर मास्टरशेफ बताती हैं, अगर आपकी चाय की छन्नी काली पड़ चुकी है तो आप बिना ज्यादा मेहनत किए इसे नए जैसा साफ कर सकते हैं. अधिक कमाल की बात यह है कि इसके लिए आपको अलग से कोई महंगा प्रोडक्ट भी नहीं खरीदना पड़ेगा.

Advertisement
इस तरह साफ करें छन्नी
  • इसके लिए सबसे पहले चाय की छन्नी को डायरेक्ट गैस की आंच पर रख दें. 
  • ऐसा करने से छन्नी में मौजूद गंदगी जलकर कार्बन बन जाएगी. 
  • जब आंच से छन्नी पूरी तरह गर्म हो जाए और इससे हल्का धुआ आने लगे, तब गैस बंद कर दें.
  • छन्नी को ठंडा होने दें. इसके बाद डिशवॉश लिक्विड और ब्रश की मदद से रगड़कर साफ कर लें.
  • ऐसा करते ही छन्नी एकदम साफ और चमकदार हो जाएगी.

Advertisement


हालांकि, इस तरीके से आप केवल स्टील या लोहे की छन्नी ही साफ कर सकते हैं. प्लास्टिक की छन्नी को गैस पर रखने से बचें. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Omar Abdullah Exclusive Interview | CM उमर को किस बात का अफसोस है? | India Pakistan Ceasefire