Love and Relationship Tips: प्यार एक बेहद खूबसूरत एहसास है, जो लाइफ में हर किसी को एक न एक बार जरूर होता है. हालांकि, आज समय के साथ प्यार करने और इसे निभाने के तरीके में कई बदलाव आए हैं. खासकर अगर आप किसी नए रिश्ते में हैं, तो सामने वाला शख्स भी आपसे उतना ही प्यार करता है या उनके लिए ये केवल टाइमपास है, इस तरह के सवाल अक्सर परेशान कर जाते हैं. अब, अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं यानी अपने पार्टनर को लेकर आपके मन में भी इस तरह के सवाल हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं, जो आपको आपके इन सवालों का जवाब ढूंढने में मददगार हो सकती हैं.
कैसे लगाएं पता?
दरअसल, ये खास टिप्स फेमस रिलेशनशिप कोच और लेखक जावल भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. अपनी एक पोस्ट में उन्होंने कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया है, जिनपर ध्यान देकर आप पता लगा सकते हैं कि आपका पार्टनर आपको लेकर कितना सीरियस है. आइए जानते हैं कैसे-
UP में छिपा है Goa-Maldives जैसा बीच, दोस्तों के साथ बना लें घूमने का प्लान, जानें कैसे पहुंचें
इन बातों पर दें ध्यान- रिलेशनशिप कोच के मुताबिक, अगर आपका पार्टनर आपको लेकर कंसिस्टेंट है यानी वो लगातार आपके साथ संपर्क में रहता है और आपके लिए हमेशा समय निकालता है, तो यकीनन वो आपके साथ रिश्ता चाहता है.
- अगर आपका पार्टनर आपको लेकर सीरियस है, तो वो हमेशा आपके बारे में जानना चाहेगा. इसके लिए वो आपकी बातों, आपकी पसंद न पसंद पर हमेशा ध्यान देगा.
- अगर कोई आपके साथ रिश्ता बनाना चाहता है, तो वो समय के साथ अपनी पर्सनल लाइफ और अपनी सोच के बारे में भी शेयर करेगा.
- वो हमेशा आपकी भावनाओं का जवाब देगा, आपके विचारों का ध्यान रखेगा.
- वो आपको ऑफलाइन मिलना पसंद करेगा. यानी फोन पर बातचीत के अलावा, वो आपको व्यक्तिगत रूप से भी मिलना चाहेगा.
- वो आपको अपडेट करता रहेगा और आपकी खबर भी लेता रहेगा. इस दौरान वो आपको अपनी जिंदगी के बारे में बताता रहेगा और आपसे भी पूछेगा कि आप क्या कर रहे हैं.
- अगर आपका पार्टनर आपसे शादी को लेकर बातें करता है, तो यकीनन वो आपके साथ रिश्ते में रहना चाहता है.
- इन सब से अलग उनकी बातें और एक्शन एक जैसे होंगे. यानी वो चीजें केवल कहेंगे ही नहीं, बल्कि उन्हें करके भी दिखाएंगें.
रिलेशनशिप कोच के मुताबिक, अगर आपको अपने पार्टनर में ये गुण दिखते हैं, तो इस बात में कोई संदेह नहीं हैं कि वो भी आपको उतना ही चाहते हैं, जितना आप. वहीं, अगर इस तरह के लक्षण नहीं हैं, तो अपने साथी से खुलकर बात करें, उन्हें बताएं कि आप उनसे क्या चाहते हैं. इससे उनको चीजों को और आपको बेहतर समझने में मदद मिलेगी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.