पैर जमीन पर रखते ही फटी एड़ियों से आने लगता है खून, तो जोजोबा ऑयल से बनाएं जैली क्रीम, ठीक हो जाएंगे एकदम पांव

How To Heal Cracked Heels : क्या आप भी अपनी फटी एडियों से परेशान हैं, तो आप इस होममेड क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Cracked Heel Treatment : रोज रात को लगाएं ये क्रीम.

Cracked Heels : सर्दी के मौसम में एड़ियों के फटने की समस्या आम है. ठंडी और रूखी हवाएं स्किन को नुकसान पहुंचाती है. ऐसे में एड़ियों की देखभाल करनी चाहिए. दरअसल घर के काम करने के चक्कर में महिलाएं अक्सर बिना चप्पलों के धूल मिट्टी, पानी में सारा दिन रहती हैं. जिसका असर न सिर्फ उनकी हेल्थ पर पड़ता है, बल्कि फटी एड़ियों की वजह भी बनता है. फटी एड़ियों में दर्द के साथ जलन और कई बार खून निकलने की समस्या भी होने लगती है. हम अक्सर अपनी स्किन की बहुत अच्छे से केयर करते हैं, लेकिन अपने पैरों को पैम्पर करना ही भूल जाते हैं. ऐसे आज हम आपको एक होममेड क्रीम बताएंगो जिससे आपके पैरों को सॉफ्ट बनाने का काम करेगा.  

भीगे हुए किशमिश खाने से सेहत को मिलते हैं एक नहीं कई फायदे, डाइट में करिए शामिल

फटी एड़ियों  के लिए होममेड क्रीम | Homemade Cream For Cracked Heels

1. पेट्रोलियम जेली- ½ कटोरी 

2. ग्लिसरीन- 2 चम्मच

3. जोजोबा ऑयल- 5 बूंद


घर में क्रीम बनाने का तरीका | How To Make Cream At Home  

1.  सबसे पहले पेट्रोलियम जेली को एक डिब्बी में डालकर गर्म पानी में डाल दें.

2.  जब यह अच्छी तरह पिघल जाए, तो इसे एक एयर टाइट कंटेनर में डाल दें.

3.  अब इसमें 2 चम्मच ग्लिसरीन और जोजोबा ऑयल की कुछ बूंदे डालकर मिला लें.

4.  जब सभी सामग्री अच्छी तरह मिल जाएं,तो इसको बंद करके जमने के लिए रख दें.

5.  क्रीम के अच्छी तरह जमने के बाद इसे रात को सोने से पहले अपनी फटी एड़ियों पर लगाएं.

6.  फटी एड़ियों की समस्या दूर होने के बाद भी आप मुलायम एड़ी पाने के लिए इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

गर्मियों में जूते की बदबू दूर करने में किचन में रखी यह 3 चीजें करती हैं कमाल


फटी एड़ियों पर क्रीम लगाने के फायदे | Benefits Of Applying Cream On Cracked Heels


1.  पेट्रोलियम जेली और ग्लिसरीन दोनों में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं,जो ड्राई और फटी स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रखने में मदद करते हैं.

Advertisement

2.  जोजोबा तेल में नेचुरल हीलिंग गुण होते हैं और यह डैमेज स्किन को ठीक करने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement

3.  ग्लिसरीन में स्किन को आराम देने वाले गुण होते हैं,जो फटी एड़ियों से जुड़ी असुविधा जैसे खुजली या जलन से राहत दिलाने में फायदेमंद हो सकते हैं.

4.  जोजोबा ऑयल विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है,जो त्वचा को पोषण देता है और त्वचा के समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Chaitra Navratri 2024 | कब कर सकते हैं चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना | NDTV India
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली में Modi की 'गेम बदलने' वाली रैली, जानिए क्यों इतने जोश में है BJP
Topics mentioned in this article