एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप से जानिए इंस्टेंट ग्लो पाने का सीक्रेट, किचन में पड़ी चीजों से बनाया फेस पैक

How To Get Instant Glow On Face: अब बार- बार पार्लर ना जाएं, किचन से उठाइए ये चीजें और तैयार करें अपना फेस पैक, सिर्फ एक बार के इस्तेमाल से चमक उठेगा चेहरा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
How To Get Instant Glow On Face: इंस्टेंट ग्लो के लिए लगाएं ये फेस पैक.

Home Remedy For Instant Glow: सुंदरता लोगों का गहना होता है फिर चाहे वह पुरुष हो या महिला. ग्लोइंग स्किन के (sheeba akashdeep glowing skin tips) लिए न जाने आप क्या-क्या करते होंगे. लेकिन अब आपको ना तो पार्लर जाने की जरूरत है ना किसी ब्यूटी प्रोडक्ट्स की. आपके किचन (home remedies for instant glow) में ही हेल्दी स्किन के वो अनमोल रत्न मौजूद हैं जिसके इस्तेमाल से एक बार में आपको अपने चेहरे पर (how to get instant glow at home) ग्लो देखने को मिलेगा. तो चलिए उठाइए अपने किचन से ये चीजें और 5 मिनट में तैयार कीजिए अपना इंस्टेंट ग्लो फेस पैक.

फेस पैक बनाने का ये है तरीका | Homemade Face Pack For Glowing Skin

  • इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में लाल मसूर (red lintels) की दाल लें. 
  • और फिर दूसरी कटोरी में भीगे हुए चावल (soaked rice) लें.
  • दोनों को साथ में पीस लें. बस आपकी पैक लगाने के लिए तैयार है. 
  • इसे पूरे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहने दें. फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें.
  • बच्चे, बड़े, महिला, पुरुष सभी लोग इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • इससे आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आएगा और एक ही बार में आपको फर्क देखने को मिलेगा.

ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट | Secret Of Glowing Skin

  • मसूर दाल एक प्राकृतिक फेस पैक है जिसका उपयोग आप अपनी त्वचा से गंदगी और अशुद्धियाँ हटाने के लिए कर सकते हैं.
  • एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर के रूप में, यह त्वचा से मुँहासे और ब्लैकहेड्स को हटा देता है. 
  • प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करने के अलावा, यह आपकी त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है, जिससे आपकी त्वचा का रंग एक समान हो जाता है.
  • चावल रेखाओं, झुर्रियों, हाइपरपिग्मेंटेशन, मृत त्वचा कोशिकाओं को कम करने में मदद करता है.
  • कुछ नया आजमाते समय हमेशा एक पैच परीक्षण करें. (प्रस्तुति- रौशनी सिंह)

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article