Homemade Dhoop: भगवान की पूजा में फूल जरूर चढ़ाए जाते हैं और हर दिन चढ़े फूलों को कचरा में फेंकना अशुभ माना जाता है. ऐसे में पूजा में चढ़ाए गए फूलों का क्या करें (Puja ke Phoolon Ka Kya Kare), इस सवाल सभी को परेशान करता है. हाल ही में इंस्टाग्राम पर stop_n_paint अकाउंट पर पूजा के फूलों से होममेड धूप (Phoolon Se Banay Homemade Dhoop ) तैयार करने का तरीका शेयर किया गया है. इस उपाय से फूलों को कचरा में फेंकना भी नहीं पड़ेगा और होममेड धूप को जलाने से पूरा घर महक उठेगा. आइए जानते हैं कैसे तैयार कर सकते हैं पूजा के फूलों से होममेड धूप (Homemade Dhoop Kaise Banay).
पूजा के फूलों से ऐसे तैयार करें होममेड धूप ( Homemade Dhoop from used Flowers)
पूजा के दौरान भगवान पर चढ़ाए गए फूलों को जमाकर उन्हें धूप में अच्छी तरह से सुखा लें. फूलों के अच्छे से सूख जाने पर उसमें बाजार में मिलने वाले धूप, सरसो और कपूर डालकर मिक्सी में पीस लें. फूलों के पाउडर में तीन चार चम्मच घी मिलाएं और मनपसंद अरोमा ऑयल डाल दें. इस मिक्चर को मनपंसद आकार दें और धूप में सुखा लें. लीजिए होममेड धूप तैयार है इसे जब चाहे घर में जलाएं. इससे पूरे घर में अच्छी महक के साथ साथ पॉजिटिव एनर्जी फैल जाएगी.
बनाएं हवन की कटोरी
पूजा के फूलों से हवन के कप बना सकते हैं. इनको जलाने से पूरे घर में खुशबू ही खुशबू फैल जाएगी. सबसे पहले पूजा के बाद फूलों को उनके डंठल से अलग कर लें और धूप में अच्छी तरह से सुखा लें. सूखे फूलों को एक बर्तन में लें. उनमें संतरे के सूखे छिलके, कपूर, थोड़ा सा लोबान और हवन सामग्री के साथ लौंग, दालचीनी मिला लें. इस मिक्सचर में तीन चार चम्मच घी और शहद मिलाएं. सभी चीजों को दरदरा पीस लीजिए. पीसे हुए मिक्सर को मनचाहा आकार देकर सुखाने के लिए रख दें. जब ये सूख जाएंगे तो सख्त हो जाएंगे तब स्टोर कर लें. इन्हें पूजा के दौरान हवन के लिए यूज कर सकते हैं.