बालों को मुलायम बनाने के लिए ऐसे करें कंडीशनर का इस्तेमाल, घर पर भी तैयार कर सकते हैं यह Co-wash

Homemade Conditioner: बालों में कंडीशनर आजकल सभी लगाते हैं लेकिन क्या आपको कंडीशनर का सही तरीके से इस्तेमाल करना आता है? आइए जानें सिल्की-शाइनी बालों के लिए किस तरह लगाएं कंडीशनर और इसे घर पर कैसे बनाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Co-wash Home Remedies: इस तरह बनाया जा सकता है घर पर कंडीशनर. 

Hair Care: रूखे, सूखे और खुरदरे बालों पर कंडीशनर लगाने से बाल मुलायम और चमकदार हो जाते हैं. कंडीशनर को को-वॉश (Co-wash) भी कहते हैं. बालों को शैंपू के बाद एक अच्छे कंडीशनर से धोने पर बालों का टेक्सचर भी पहले से बेहतर होने लगता है और कंघी करते समय बालों के उलझते रहने की दिक्कत से भी छुटकारा मिलता है. लेकिन, अधिकतर लोग कंडीशनर ठीक तरह से नहीं लगाते जिससे उनके बाल चमकदार (Shiny Hair) होने की बजाय ग्रीसी यानी तेल से चिपके हुए नजर आने लगते हैं. सुंदरता ही नहीं बालों की सेहत भी कंडीशनर के गलत इस्तेमाल से बिगड़ सकती है. आइए जानते हैं किस तरह कंडीशनर लगाना चाहिए और नेचुरल कंडीशनर (Natural Conditioner) घर पर किस तरह बनाया जा सकता है. 

घर पर बना कंडीशनर | Homemade Conditioner 

नारियल तेल और शहद से बना कंडीशनर

सामग्री 

नारियल तेल - एक चम्मच 
शहद - एक चम्मच
नींबू - एक चम्मच 
दही - 2 चम्मच 
गुलाब जल - एक छोटा चम्मच 

 

विधि 

आप घर पर बड़ी ही आसानी से नारियल तेल (Coconut Oil) और शहद से कंडीशनर बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए नारियल तेल, शहद, दही, नींबू का रस और गुलाबजल को अच्छी तरह मिला लें. बस, तैयार है आपका कंडीशनर. 
इसे लगाने के लिए पहले बालों में शैम्पू करें और उसके बाद इस कंडीशनर को बालों पर 10-15 मिनट लगाकर रखें. आमतौर पर केमिकल वाले कंडीशनर बालों पर 2-3 मिनट ही रखे जाते हैं लेकिन नेचुरल कंडीशनर को असर करने में थोड़ा समय लगता है इसलिए इसे 15 मिनट तक रखना चाहिए. इसके बाद बालों को अच्छी तरह धो लें. इस कंडीशनर से आपके बाल मुलायाम तो दिखेंगे ही, साथ ही घने और लंबे भी होंगे.

Advertisement

कंडीशनर लगाने का सही तरीका 

  • अपने बालों को शैम्पू (Shampoo) से अच्छी तरह धो लें. 
  • कंडीशनर की बोतल में जितनी मात्रा लिखी है उतनी मात्रा में ही कंडीशनर को लगाएं.
  • बालों को हमेशा हल्का निचोड़ कर ही कंडीशनर (Conditioner) लगाएं. पानी बहते बालों से कंडीशनर भी बह जाएगा. 
  • कंडीशनर को स्कैल्प में लगाने की बजाय सिर्फ बालों की लंबाई पर लगाएं.
  • अब बालों के सिरों पर उंगलियों से अच्छे से कंडीशनर को बालों के हर हिस्से में पहुंचाएं.
  • केमिकल वाले कंडीशनर आमतौर पर 2 मिनट तक लगाए रखने होते हैं. 
  • सिर को पानी से अच्छी तरह धो लें. 
     

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

नोरा फतेही और पूजा हेगड़े एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Share Market Crash: US के एक फैसले से भारतीय शेयर बाजार में कोहराम, Expert से जानिए वजह
Topics mentioned in this article