Sun Tan: गर्मी की तेज धूप में निकलने से पहले चेहरे की चिंता तो की जाती है, लेकिन अपनी लापरवाही तब नजर आती है जब पैर पर ठीक फुटवियर की डिजाइन के टैनिंग के निशान पड़ चुके होते हैं. ये निशान इतने जिद्दी होते हैं कि आसानी से छुड़ाए नहीं छूटते. रोज रात को पैरों पर एंटी टैनिंग क्रीम या कोई अन्य ऑइनमेंट लगाना पड़ता है ताकि इस टैनिंग से छुटकारा मिल सके लेकिन टैनिंग (Tanning) टस से मस नहीं होती. आपके पैरों पर भी अगर इस टैनिंग के निशान दिखाई दे रहे हैं तो कुछ घरेलू उपाय आजमाकर देखें. पैरों की टैनिंग कुछ ही समय में हल्की पड़ जाएगी.
पैरों से टैनिंग हटाने के घरेलू उपाय | Home Remedies For Feet Tanning
एलोवेरा
एलोवेरा जेल में आप बादाम के तेल की कुछ बूंदे मिलाइए. इससे पैरों की अच्छे से मालिश कीजिए. कम से कम 20 मिनट ये पेस्ट लगा रहने दें फिर धो लें. समय हो तो ऐसा दिन में दो बार करें.
संतरा
संतरे में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती है. इसके रस को पैरों पर लगाएं या फिर इसके छिलके के पाउडर को दही में मिलाकर पैर पर लगाएं. जब सूख जाए तब धो लें.
हल्दी
हल्दी (Turmeric) भी रंगत निखारने में कारगर है. हल्दी को कच्चे दूध में मिलाकर पैर की मालिश करें. कच्चा दूध (Raw Milk) भी टैनिंग कम करने में असरदार होता है. कुछ देर हल्दी लगे रहने दें फिर धो लें.
नींबू
नींबू आधा काट लें. अब इससे अपने पैरों को स्क्रब करें. जब पैर नींबू का रस सोखना बंद कर दें तो कुछ देर रुक जाएं. जब पैर सूख जाए तब फिर कुछ देर मसाज करें. रस को पैर में अच्छे से सूखने दें. उसके बाद ही वॉश करें. इससे टैंनिंग फीकी पड़ने लगेगी.
ब्रेड
ब्रेड से बना स्क्रब भी टैनिंग के दाग को कम करता है. ब्रेड को दही में भिगोकर रख दें. कुछ देर में ब्रेड नर्म हो जाएगी. तब इसे पैरों पर अप्लाई करें. जब पेस्ट सूखने लगे तब गुनगुने पानी से हल्के हाथ से धो लें.
चावल
चावलों को पीस लें. अगर पेस्ट चिकना नहीं हुआ तो दही डालकर पीसें. इस पेस्ट में हल्दी और नींबू की कुछ बूंदे भी डाल लें. इस पेस्ट को पैरों में लगाकर रखें और सूखने पर धो लें.
आलू का रस
आलू का रस भी अच्छा ब्लीचिंग एजेंट है. आलू (Potato) को आधा काट लें. उस पर कुछ कट्स लगाएं. अब इस आलू से पैरों की मालिश करें. कुछ देर बाद धो लें.
बेसन
बेसन के साथ दही, हल्दी और नींबू की कुछ बूंदे मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को थोड़ा पतला रखें. इसे पैरों पर अप्लाई करें. जब सूख जाए तो पैरों की मसाज करते हुए वॉश करें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.