Holi 2022: होली के त्योहार में रंगों से खेलने का मज़ा ही कुछ और होता है, लेकिन फैशन को भी पीछे नहीं छोड़ा जा सकता. कई बार तो अनजाने में ही होली के रंग चमकदार कपड़ों कर लग जाते हैं. ऐसे में जल्द से जल्द इन जिद्दी रंगों को कपड़े पर गहरे होने से पहले ही छुड़ा लेना चाहिए नहीं तो अच्छे कपड़ों से हाथ धोना पड़ सकता है. आइए जानें आसानी से कपड़ों से होली पर गुलाल (Gulal) और पिचकारी से लगे दाग हटाने के घरेलू उपाय.
होली के धब्बे हटाने के घरेलू उपाय | Home remedies to remove holi stains
बेकिंग सोडा
जिस कपड़े से होली के दाग हटाने हैं उसे कम से कम 20 मिनट तक पानी में डुबाकर रखें. इस पानी में आप बेकिंग सोडा और लिक्विड सोप डाल दें जिससे दाग जल्दी छूट जाएंगे.
पानी को एक छोटे बर्तन में डालें और उसमें 2 चम्मच सिरका (Vinegar) और एक चम्मच डिटर्जेंट पाउडर डालें और अच्छे से मिलाने के बाद इसमें कपड़े के दाग वाले हिस्से को डुबाएं. कुछ मिनट डुबाए रखने के बाद सादे पानी से धो लें.
नींबू का रस कपड़ों से जिद्दी धब्बे हटाने में बहुत काम आता है. दाग-धब्बों पर नींबू के रस को डालकर कुछ देर रखें और फिर धो लें.
- जितना जल्दी हो सके कपड़ों से रंग के धब्बे हटाएं जिससे कि दाग (Stains) जम ना पाएं.
- केमिकल्स का इस्तेमाल करने से पहले ग्लव्स पहनना ना भूलें.
- साफ कपड़ों को दाग लगे कपड़ों के साथ न धोएं.
- रंगीन कपड़ों पर ब्लीच आदि का इस्तेमाल न करें नहीं तो उनका रंग उतर जाएगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.