Personality Test : क्या आप जानते हैं कि पेन पकड़ने की स्टाइल से आपकी पर्सनालिटी (Pen Holding Styles Personality) का पता लगाना काफी आसान है. इतना ही नहीं आप जिस तरह से कलम को पकड़ते हैं, वह आपके स्वभाव के बारे में भी बहुत कुछ कहता है. यह भी पता लगा सकते हैं कि वह कितना स्मार्ट है और अपनी लाइफ को कैसे जीना चाहता है. मतबल सिर्फ पेन पकड़न के तरीके से ही आप किसी के बारें में काफी कुछ जान सकते हैं. कई स्टडीज में भी यह बात सामने आई है. आइए जानते हैं कैसे.
तर्जनी और अंगूठा
अगर आप अपनी तर्जनी (अंगूठे की बगल वाली उंगली) और अंगूठे की मदद से पेन को बीच से पकड़ते हैं, तो इसका मतलब यह हुआ कि आप बिल्कुल नई सोच वाले इंसान हैं. आप बहिर्मुखी प्रतिभा के धनी भी हैं. आपकी पर्सनालिटी काफी रहस्यमयी (mysterious) है.
अंगूठा और सभी उंगलियां
कोई इंसान अगर अपने अंगूठे और सभी उंगलियों की मदद से कलम को पकड़ता है तो वह काफी विश्वसनीय है. उस पर आंख मूंदकर भरोसा किया जा सकता है. वह काफी महत्वाकांक्षी है और किसी भी चीज को लेकर ज्यादा सोच-विचार करते हैं.
तर्जनी और बीच की उंगली
अगर कोई अपनी तर्जनी और बीच की उंगली से कलम को पकड़ता है, तो ऐसे लोगों का स्वभाव क्षमाशील होता है. वे किसी को भी बड़ी से बड़ी गलती पर भी आसानी से माफ कर देते हैं. ऐसे लोग निगेटिविटी से दूर रहते हैं और समाज का आनंद उठाने वाले होते हैं.
अंगूठा, तर्जनी और बीच की उंगली
अंगूठे, तर्जनी और बीच की उंगली से पेन को पकड़ने वाले काफी दयालु स्वभाव के होते हैं. उनसे किसी का दर्द देखा नहीं जाता है. हालांकि, ऐसे लोग जल्दी उत्तेजित हो जाते हैं और बात-बात पर नाराज होना उनकी आदत होता है. इस तरह आप किसी के पेन पकड़ने की स्टाइल से उसके स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगा सकते हैं.