Hindu New Year 2025: इस साल कब से शुरू हो रहा है हिंदू नववर्ष? यहां जानें सही डेट

Hindu New Year 2025: हिंदू नववर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है. इसे विक्रम संवत या नव संवत्सर भी कहा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hindu New Year: भारत के अलग-अलग हिस्सों में हिंदू नववर्ष को अलग-अलग नामों से मनाया जाता है.

Hindu New Year 2025 Date: दुनियाभर में ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार हर साल 1 जनवरी को न्यू ईयर सेलिब्रेट किया जाता है. हालांकि, हिंदू परंपरा में नववर्ष की शुरुआत 1 जनवरी को नहीं होती. इससे अलग हिंदू पंचांग चंद्र-सौर गणना पर आधारित है, जो धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं से जुड़ा है. वहीं, वैदिक पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नया हिंदू कैलेंडर शुरू होता है. मान्यताओं के अनुसार, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी. ऐसे में हिंदू परंपरा में इस तिथि से ही नए साल की शुरुआत की जाती है और इस तिथि को अत्यंत शुभ भी माना जाता है.

इसे विक्रम संवत या नव संवत्सर भी कहा जाता है. माना जाता है कि इस दिन को मनाने की शुरुआत 57 ईसा पूर्व में सम्राट विक्रमादित्य ने की थी. वहीं, ये तिथि भारतीय ज्योतिष और पंचांग के अनुसार तय की जाती है और हर साल बदल सकती है. ऐसे में हिंदू नववर्ष सिर्फ कैलेंडर परिवर्तन का दिन नहीं है, बल्कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से भी बेहद महत्वपूर्ण है. इस दिन लोग नए संकल्प लेते हैं और शुभ कार्यों की शुरुआत करते हैं.

बाजार जैसा एलोवेरा जैल घर पर बनाना है बेहद आसान, केमिकल फ्री Aloe Vera Gel से निखर जाएगी स्किन

Advertisement

इन नामों से भी जाना जाता है हिंदू नववर्ष

भारत के अलग-अलग हिस्सों में हिंदू नववर्ष को अलग-अलग नामों से मनाया जाता है. जैसे महाराष्ट्र और गोवा में इसे गुड़ी पड़वा (Gudhi Padwa), आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में युगादि (Ugadi), कश्मीर में नवरेह (Navreh) और मणिपुर में सजिबु नोंगमा पानबा (Sajibu Nongma Panba)कहा जाता है. वहीं, उत्तर भारत में इस दिन से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत भी हो जाती है.

Advertisement
इस साल कब मनाया जाएगा हिंदू नववर्ष? (Hindu New Year Date)

हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2025 में हिंदू नववर्ष 30 मार्च से शुरू हो रहा है. इस खास अवसर पर देशभर में कई सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. लोग इस मौके पर अपने घरों की साफ-सफाई कर सुंदर सजाते हैं, घर में पूजा-अर्चना करते हैं, साथ ही एक-दूसरे को नए साल की ढेरों शुभकामनाएं भी देते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines March 21: National Anthem के दौरान हंसने लगे CM Nitish Kumar | Bihar | Meerut Case