Hindi Diwas 2023 : आपके बच्चे हिंदी लिखते हुए करते हैं गलती, तो इन बातों का ध्यान रखिए, हो जाएगी एकदम सही

Hindi Diwas: हर साल 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है. हिन्दी भाषा के इस खास दिन पर शुद्ध और सही हिन्दी की बात करना बेहद जरूरी है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Hindi Day 2023: ऐसे करें अपने बच्चे की हिन्दी को ठीक

Hindi Spelling mistakes: भारत में कुल 23 आधिकारिक भाषाएं (Official Languages) हैं जिनमें से हिन्दी भाषा (Hindi Language) सबसे अधिक बोली, पढ़ी और लिखी जाने वाली भाषा है. आज ही के दिन वर्ष 1949 को भारतीय संविधान सभा में हिन्दी को देश की आधिकारिक भाषा के रूप में चुना गया था. तब से लेकर आजतक इस दिन को हिन्दी दिवस (Hindi DIwas) के रूप में मनाया जाता है. भारत में जितनी ज्यादा हिन्दी की पहुंच है, उतनी ही ज्यादा इसकी अशुद्धियां भी होती हैं. खासतौर से बच्चे हिन्दी लिखते समय गलत मात्राओं का इस्तेमाल करते हैं. कुछ बच्चे अंग्रेजी के प्रति अधिक लगाव रखते हैं. ऐसे बच्चों के लिए हिन्दी सीखना भी एक चुनौती हैं. लेकिन अगर आपने अपने बच्चे को इन बातों का ध्यान रखते हुए हिन्दी की शिक्षा दी तो वे कभी मात्राओं की अशुद्धि नहीं करेंगे.

ऐसे ठीक करें अपने बच्चे की हिन्दी (Correct your child's Hindi like this)

सही उच्चारण जरूरी

बच्चे जो देखते-सुनते हैं वही सीखते हैं. जब भी आप अपने बच्चों के सामने हिन्दी बोलें तो शब्दों के चयन और उनके उच्चारण का खास ध्यान रखें. इससे बच्चा सही तरह हिन्दी बोलना और लिखना सीख सकता है. 

हिन्दी भाषा का अधिक उपयोग

घर में अकसर लोग अपने स्थानीय भाषा का उपयोग ज्यादा करते हैं. बेहतर होगा की आप ज्यादातर हिन्दी भाषा का ही उपयोग करें. इससे बच्चा हिन्दी के इस्तेमाल को लेकर प्रोत्साहित होता है और उसके अंदर की झिझक खत्म होती हैं.

Advertisement
लिखने का अभ्यास जरूरी

हिन्दी की मात्राओं में गलती को ठीक करने का सबसे बेहतर और असरदार तरीका है अधिक से अधिक लिखने का अभ्यास करना. आप अपने बच्चे से जितना ज्यादा हिन्दी लिखवाएंगे, उतनी ज्यादा उसकी हिन्दी शुद्ध होगी. 

Advertisement
शुद्ध हिन्दी पढ़ना

अपने बच्चे को हिन्दी की अच्छी किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें. ये उसकी वर्तनी शुद्धि में मदद करेगी और उनके हिन्दी के शब्द भंडार में भी वृद्धि होगी. (प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center
Topics mentioned in this article