गला बंद सूट फिर लौट आए हैं फैशन में, आप भी इस डिजाइन में तैयार करवाइए ड्रेस और अपनाएं शाही रॉयल अंदाज

राजघरानों में राजा की पोशाक हो या फिर शादी में दूल्हे का जोधपुरी सूट, बंद गला हमेशा से ही रॉयल और क्लासी लुक के लिए पसंद किया जाता रहा है. अब तक बंद गले को सिर्फ लड़कों के जोधपुरी लुक से जोड़ा जाता रहा है लेकिन अब ये लड़कियों की खास पसंद बन गया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
सोहा अली खान ने बंद गले का ब्लू सूट पहने हुए अपनी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कीं
नई दिल्‍ली:

कई सारे फैशन आए और गए लेकिन बंद गले का फैशन बरसों से चला रहा है. राजघरानों में राजा की पोशाक हो या फिर शादी में दूल्हे का जोधपुरी सूट, बंद गला हमेशा से ही रॉयल और क्लासी लुक के लिए पसंद किया जाता रहा है. अब तक बंद गले को सिर्फ लड़कों के जोधपुरी लुक से जोड़ा जाता रहा है लेकिन अब ये लड़कियों की भी पसंद बनता जा रहा है. बंद गले का सूट हो या फिर ब्लाउज इन दिनों फैशन में सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है. हाल ही में रक्षाबंधन के मौके पर सेलिब्रिटीज भी इसी लुक में नजर आए. बात करें तो रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने वाली सोहा अली खान ने बंद गले का ब्लू सूट पहने हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की तो वहीं बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत भी प्लेन गोल्डन बंद गले का सूट कैरी की हुई नजर आईं. दोनों इस नए स्टाइल में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.


बंद गले से मिलता है रॉयल लुक
अगर आप भी कंगना या सोहा अली खान की तरह कुछ नया लुक ट्राई करना चाहती हैं लेकिन इस बात से परेशान हैं की फैशन में क्या नया है और कौन सा अटायर आपको क्लासी और रॉयल लुक देगा, तो बिना सोचे समझे बंद गले का सूट, गाउन या फिर ब्लाउज ट्राई करें. यकीन मानिए ओकेज़न चाहे कोई भी हो ये डिजाइन आपको बेहद खूबसूरत और सबसे अलग डिफरेंट लुक देगा. बंद गले का फैशन जरूर पुराना है, लेकिन अब ये नए एक्सपेरिमेंट और नए लुक के साथ फिर फैशन में इन है. अब तक यह धारणा थी कि बंद गला सिर्फ पुरुषों को ही पसंद आता है लेकिन बदलते वक्त के साथ लड़कियां भी इस डिजाइन की दीवानी हो गई हैं.

किस तरह का डिजाइन कर सकते हैं ट्राई

1. ज्वेल नेकलाइन

हाल ही में सोहा अली खान जिस ब्लू कलर के बंद गले का कुर्ते में नजर आई थीं उसमें ज्वेल नेकलाइन साफ तौर पर देखा जा सकता है. दरअसल कुर्ते का ये खास गले का डिजाइन है. इसमें नेक पर कुछ ऐसा काम किया जाता है जिसे देखने से ऐसा लगता है जैसे गले में कोई गहना पहना हुआ हो. इस गले के डिजाइन की खास बात ये है कि इसमें आपकी एसेसरीज की कमी पूरी हो जाती है.

2. बोट नेक

बोट नेक स्टाइल कुर्ते और ब्लाउज में बहुत सुंदर लगता है. ये एक एवरग्रीन डिजाइन है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. ये नेक स्टाइल हर ऐज ग्रुप की लड़कियों और महिलाओं पर बहुत खूबसूरत लगता है. बोट नेक ड्रेस से बेहद क्लासी और रॉयल लुक मिलता है.

3.हाई नेक 

बंद गले में सबसे ज्यादा हाई नेक स्टाइल पसंद किया जाता है. ये कुछ कुछ कॉलर जैसा लुक देता है जो पहनने में बेहद एलिगेंट और ग्रेसफुल लगता है. हाई नेक डिजाइन आप अपने कुरती में बनवा सकते हैं. अगर आप अपनी साड़ी को रॉयल लुक देना चाहते हैं तो हाई नेक ब्लाउज सबसे अच्छी चॉइस होगी.
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Canada New PM Mark Carney: कौन हैं मार्क कार्नी जो बने कनाडा के नए प्रधानमंत्री | NDTV India