Hidden Travel Spot in UP: क्या आप भी 9-5 की जॉब और भागदौड़ भरी लाइफ से कुछ समय निकालकर कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं लेकिन इसके लिए आपका बजट कम पड़ रहा है? अगर हां, तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है. ज्यादातर लोग अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ गोवा और मालदीव जैसी जगहों पर जानें कि प्लानिंग करते हैं, लेकिन इन जगहों पर जाकर खर्चा तो ज्यादा होता ही है, साथ ही आपको पहुंचने में भी समय लगता है. ऐसे में यहां हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं, जहां आपको एकदम गोवा और मालदीव्स जैसा ही नजारा देखने को मिलेगा, साथ ही यहां पहुंचने के लिए आपको ज्यादा समय और पैसे की भी जरूरत नहीं होगी.
आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि ये जगह और कहीं नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश में है. इसे यूपी का हिडन बीच कहा जाता है. खासकर अगर आप दिल्ली-NCR में रहते हैं, तो इस जगह पर पहुंचने के लिए आपको न तो अधिक समय लगेगा और यहां का खर्चा भी एकदम न के बराबर आने वाला है. आप अपने दोस्तों के साथ यूपी के इस बेहद खूबसूरत बीच पर ट्रिप प्लान कर सकते हैं, साथ ही पार्टनर के साथ सूकून भरे पल बिताने के लिए भी ये जगह एकदम बेस्ट है.
सुबह खाली पेट गर्म पानी पिएं या ठंडा? यहां जान लें आपके लिए क्या है ज्यादा बेहतर
कहां है यूपी का बीच?
ये बेहद खूबसूरत जगह उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व क्षेत्र में स्थिति है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पास चूका बीच (Chuka Beach Pilibhit Tiger Reserve) है, जो एकदम गोवा और मालदीव्स जैसे बीच की फील देता है. यहां आपको नीले रंग की झील के पास लकड़ी के खूबसूरत घर, रेत के मैदान और एकदम शांत वातावरण देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं, यहां आप जंगल सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं. ऐसे में आप जल्द ही इस खूबसूरत जगह पर अपनों के साथ छोटी ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
इस हिडन बीच पर जाने के लिए आप अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन से पीलीभीत रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं. यहां पहुंचकर आपको टाइगर रिजर्व जाने के लिए अलग से बस या ऑटो बुक करना होगा. रेलवे स्टेशन से ये जगह लगभग 65 किलोमिटर की दूरी पर स्थित है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.