Sawan Somvar Vrat Diet : सावन का पहला सोमवार व्रत रख रहे हैं? जानें भोलेबाबा के भक्त क्या खाएं इस दिन

सावन के महीने में सोमवार का व्रत खासा महत्वपूर्ण होता है. इस महीने खान पान पर विशेष ध्यान दिया जाता है क्योंकि सावन में किसी भी प्रकार का तामसिक भोजन खाना मना है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ड्राई फूट्स एनर्जी का अच्छा सोर्स हैं और आप इन्हें व्रत के दौरान कभी भी खा सकते हैं.
नई दिल्‍ली:

Sawan Somvar Vrat 2021 : सावन का महीना शुरू हो चुका है. भगवान शिव को समर्पित इस महीने में भक्त उन्हें खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. सावन के महीने में सोमवार का व्रत खासा महत्वपूर्ण होता है. इस महीने खान पान पर विशेष ध्यान दिया जाता है क्योंकि सावन में किसी भी प्रकार का तामसिक भोजन खाना मना है. इसके अलावा भी कई चीजें हैं जिनका सावन में सेवन वर्जित माना गया है और इस महीने पहले सोमवार का व्रत सबसे महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में अगर आप कन्फ्यूज हैं कि व्रत में क्या खाएं और क्या नहीं तो परेशान न हों, हम आपको बताते हैं कि आप सोमवार के व्रत में क्या खा सकते हैं. 

उबले आलू 

उबले आलू व्रत के दिन खाने के लिए सबसे ईजी ऑप्शन हैं. इन्हें तैयार करने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती. उबले आलू में थोड़ा नमक मिलाकर जीरे से तड़का लगाए और आपके बॉइल्ड पटैटो तैयार हैं. 

ड्राई फ्रूट्स 

अगर आप व्रत के दौरान कुकिंग करना पसंद नहीं करते हैं या कुछ भारी नहीं खाना चाहते हैं तो ड्राई फ्रूट्स आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हैं. ड्राई फूट्स एनर्जी का अच्छा सोर्स होते हैं और आप इन्हें व्रत के दौरान कभी भी खा सकते हैं. 

Advertisement

साबुदाने से बनी डिश 

साबुदाने से बनी डिश व्रत में काफी पसंद की जाती हैं. इनमें सबसे पॉप्युलर डिश साबुदाने की खिचड़ी है. इसे बनाना भी काफी आसान है. साबुदाने की खिचड़ी बनाने के लिए आपके भीगे हुए साबुदाना, मूंगफली और आलू की जरूरत होती है. इसके अलावा आप इसके पकौड़े भी आसानी से बना सकते हैं. 

Advertisement

फ्रेश फ्रूट्स 

व्रत रखने के लिए आपको काफी एनर्जी की जरूरत होती है. ऐसे में फ्रेश फ्रूट्स भी आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हैं. कई लोग व्रत में 'फलाहार' करना पसंद करते हैं यानी वे सिर्फ फलों का ही सेवन व्रत के दौरान करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Police की गिरफ्त में सीरियल Killer | The Butcher of Delhi | Hamaara Bharat