अभी तक अपना परफेक्ट Bra Size नहीं जान पाई हैं तो आज ही सीखिए साइज नापने का सही तरीका, ये टिप्स भी आएंगे काम  

Lingerie Buying Guide: कहीं आप भी गलत साइज की ब्रा तो नहीं पहनतीं? अगर हां, तो जान लीजिए किस तरह नापा जाता है सही Bra Size.

Advertisement
Read Time: 6 mins
R

Lingerie Buying Guide: आपको जानकर हैरानी होगी कि आधी से ज्यादा आबादी की महिलाएं गलत साइज की ब्रा (Bra Size) पहनती हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि बहुत सी महिलाओं को अपने सही साइज की ब्रा खरीदनी नहीं आती और वे अपना सही माप नहीं कर पातीं. बाजार में या किसी दुकान से खरीदने पर वे अन्य कपड़ों की तरह उसे पहनकर नहीं देख पातीं और जब बात ऑनलाइन की आती है तो कई महिलाएं सिर्फ यह सोचकर गलत साइज की ब्रा रख लेती हैं कि अब इसे वापस भेजने की झंझट कौन उठाए. इस कारण महिलाओं को अक्सर अनकम्फर्टेबल और असहज होकर रहना पड़ता है. अगर आप भी इस समस्या से गुजर रही हैं तो ये टिप्स आपके लिए ही हैं.

ब्रा साइज नापने का सही तरीका | Right Way to Measure Bra Size

  • सबसे पहले आपको अपने बैंड साइज को नापना होगा. बैंड साइज यानि आपके बस्ट का निचला भाग जहां ब्रा का बैंड होता है. इंच टेप से बैंड साइज नापकर लिख लीजिए.
  • अब बस्ट साइज (Bust Size) यानि ब्रेस्ट के सबसे गोलाकार भाग को मापिए.
  • बैंड का साइज ही आपकी ब्रा का साइज होगा और गोलाकार भाग से आपका कप साइज पता लगेगा.
  • कप साइज पता करने के लिए बैंड साइज को बस्ट साइज से घटा लीजिए. जैसे अगर बैंड साइज 36 है और ब्रा साइज 39 तो 39-36= 3 इंच. 3 यानी C. आपका ब्रा साइज 36C होगा.
  • अगर बैंड साइज (Band Size) का नंबर विषम है जैसे 37,39 या 41 तो हमेशा एक साइज बड़ा लेकर उस संख्या को सही मानते हैं, जैसे 41 आया है तो आप 42 बैंड साइज मानेंगी.
  • इस तरह आपको अपना सही ब्रा साइज पता चलेगा.

इन बातों का रखें ख्याल

  • अपने साइज की ही ब्रा पहनें.
  • बहुत ढीली या टाइट ब्रा आपकी सेहत पर भी कई तरीकों से बुरा प्रभाव डालती है.
  • हर ब्रांड का साइज चार्ट (Bra Size Chart) अलग हो सकता है. नए ब्रांड से ब्रा खरीदने से पहले हमेशा साइज चार्ट देखें.
  • किस कपड़े के नीचे कौन-सी ब्रा पहननी है इसका ख्याल रखें. टीशर्ट और टॉप पर पहने जाने वाली ब्रा अलग होती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

तेलुगू अभिनेत्री प्रगति का #UpYourGame वर्कआउट

Featured Video Of The Day
Old Age Schools: बुजुर्गों को पढ़ा रहे बच्चे...Jharkhand के Tribal Region में बदलाव की हवा
Topics mentioned in this article