Winter Health Problems: आज के समय में लोगों की लाइफस्टाइल (Lifestyle) बहुत ही ज्यादा खराब हो गया है. सही समय पर खाना नहीं खाना, एक्सरसाइज नहीं करना और बाहर का खाना ये सब चीजें आम हैं. ये आम सी दिखने वाली चीजें आपके लाइफस्टाइल को पूरी तरह से खराब कर देती हैं जिसका शरीर पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है. आपका शरीर कई बीमारियों से ग्रसित हो जाता है. हार्ट की भी प्रॉब्लम (Heart Problems) लोगों को होने लगती है. सर्दियों में हार्ट की समस्या सबसे ज्यादा हो जाती है. सर्दियों में हार्ट अटैक (Heart Attack)होने के पीछे तीन कारण प्रमुख हैं. इन तीन चीजों को कंट्रोल करके सर्दियों में दिल को स्वस्थ रखा जा सकता है. आज हम आपको उन तीन बीमारियों के बारे में बताते हैं जो सर्दियों में बढ़ जाती हैं तो दिल के लिए खतरा पैदा कर देती हैं. इन तीनों को कंट्रोल करके आप अपने दिल के साथ पूरे शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं.
हाई ब्लड प्रेशर
सर्दियों के मौसम में आप ये कहकर सबकुछ खा लेते हैं कि इस मौसम में सब पच जाता है. मगर ऐसा नहीं होता है. डाइट को मेंटेन करना बहुत जरुरी होता है. अगर डाइट को मेंटेन ना किया जाए तो ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है. जिसे कंट्रोल करना थोड़ा मुश्किल होता है और हार्ट अटैक होने का खतरा बढ़ जाता है.
हाई ब्लड शुगर
सर्दियों के मौसम में लोग ज्यादा मीठा अपनी डाइट में शामिल कर लेते हैं. जिसकी वजह से ब्लड शुगर को कंट्रोल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. प्लस एक्टिविटी कम होने की वजह से आप इसे कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. इसलिए सर्दियों में दिल को स्वस्थ रखने के लिए कम मीठा खाएं.
हाई कोलेस्ट्रॉल
कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ जाने पर धमनियों और रक्त वाहिकाओं में बैड कोलेस्ट्रॉल जम जाता है. बैड कोलेस्ट्रॉल जमा होने की वजह से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए सर्दियों में ज्यादा फैट वाली चीजें खाने से बचें.