Ringworm Treatments : एक ऐसी समस्या है जिससे कोई भी परेशान हो सकता है. वो समस्या और कुछ नहीं बल्कि दाद, खाज और खुजली (ringworm) की है. दाद एक ऐसा फंगल इंफेक्शन है जो पैर, हाथ, गर्दन और बॉडी के इंटरनल ऑर्गन्स में कहीं भी हो सकता है. दाद देखने में किसी जख्म की तरह नजर आता है और ये संक्रमण तेजी से फैलता भी है. ये हमारी स्किन में लाल या भूरे रंग में उभरा हुआ नजर आता है. फंगल इंफेक्शन का समय रहते इलाज करना जरूरी है क्योंकि अगर ये फैल गया तो इसमें फुंसी हो सकती है जिसमें पस भी भर जाता है. इसलिए अगर आप दाद या खुजली से पीड़ित हैं तो इसका जल्द से जल्द इलाज करें. आज हम आपको दाद के इलाज (Ringworm Treatments) के कुछ बहुत ही आसान और प्रभावी घरेलू उपचार (gharelu upchar in hindi) बता रहे हैं.
Photo Credit: iStock
दाद, खाज, खुजली के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे | daad khujli ka gharelu upchar in hindi
दाद और खुजली (ringworm) के लिए नीम के पत्ते किसी रामबाण इलाज से कम नहीं है. नीम के पत्तों का पेस्ट अफेक्टेड एरिया पर लगाने से दाद को जल्दी ठीक होने में मदद मिलती है.