तीज पर मेहंदी का रंग चढ़ेगा गाढ़ा बस हाथों पर लगा लें यह घोल, फिर सबसे डार्क आपकी ही होगी Mehendi

Fashion And Beauty Tips: तीस पर आपकी मेहंदी रचे सबसे गाढ़ी, बस हाथों पर चीज लगा लें. फिर देखिए सबसे सुंदर और डार्क आपकी ही होगी हिना.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Mehndi darkening tips : हाथ पर सजी मेहंदी बस इस एक चीज से हो जाएगी डार्क.

Mehndi : कल तीज है और आज आप जरूर मेहंदी लगवाएंगी, ऐसे में मेहंदी का रंग हाथों पर फीका दिखेगा, तो मजा नहीं आएगा.  सच तो ये है कि फेस्टिवल चाहे कोई भी हो लेकिन मेहंदी के बिना अधूरा ही माना जाता है. त्योहार में मेहंदी लगाने से हाथों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है. हालांकि, आज मेहंदी बहुत सारे स्टाइल में आने लगी है. कई तो इसे टैटू के तौर पर लगवाना पसंद करते हैं. वहीं कई पूरे हाथ में भर-भर के. इसके बावजूद मन में हमेशा यही सवाल रहता  है कि आखिर मेहंदी का रंग गहरा कैसे किया जाए. सच तो ये है कि मेहंदी का रंग जितना गहरा होगा उसकी खूबसूरती उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी. 

मान्यता है मेहंदी की यह 


वैसे तो महिलाएं हर खास मौके पर मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. लेकिन कुछ महिलाओं को शिकायत रहती हैं कि उनकी मेहंदी का कलर गाढ़ा नहीं चढ़ता. सच तो यह है कि मेहंदी का गाढ़ा रंग महिलाओं के लिए इसलिए भी अहमियत रखता है, क्योंकि ऐसी मान्यता है कि गाढ़ी रची मेहंदी पति के प्यार का सबूत है. यही वजह है कि हर त्योहार पर महिलाओं की कोशिश रहती है कि उनकके हाथों पर सजी मेहंदी सुंदर और गाढ़ी रचे. 

मेहंदी हो जाएगी गाढ़ी बस करना होगा यह  (Follow These Easy Tips To Thicken The Color Of Mehndi)

यह है वह खास तेल 


सबसे पहले तो हाथों को अच्छी तरह साफ कर लें, अब नीलगिरी का तेल लगाएं. इसके बाद मेहंदी का डिजाइन बनाएं. यह आपको आसानी से बाजारों में मिल जाएगा.

Advertisement

चीनी का घोल और नींबू


चीनी के घोल से मेहंदी गाढ़ी हो जाती है. इसमें नींबू मिलाकर लगाने से मेहंदी चटक उतरती है. कॉटन की मदद से नींबू-चीनी के घोल को मेहंदी पर लगाएं और सूखने तक छोड़ दें. जब मेहंदी पूरी तरह से छूट जाए तो इस मिश्रण को हाथ पर दोबारा लगाएं.

Advertisement
विक्स या आयोडेक्स


विक्स या आयोडेक्स की मदद से भी मेहंदी का रंग डार्क किया जा सकता है, क्योंकि बाम गर्म होती है, जिससे मेहंदी को हीट मिलती है और उसका कलर गाढ़ा हो जाता है. इसके लिए मेहंदी लगाएं तो इसे पूरी रात छोड़ दें और अगली सुबह इसे हल्के हाथों से रगड़ कर उतार लें. इसके बाद रंग को गहरा करने के लिए इस पर विक्स लगाएं. विक्स की गर्माहट से मेहंदी का रंग गहरा होगा.

Advertisement

मेहंदी निकालने में जल्दबाजी न करें

मेहंदी लगाने के बाद उसे कुछ घंटों के लिए लगे रहने दें. उसे निकाले नहीं, मेहंदी को अपने आप निकलने दें. 5 घंटे तक मेहंदी को हाथ पर लगे रहने दें.

Advertisement
लौंग का धुंआ


आप चाहें तो मेहंदी वाले हाथों पर लौंग का धुंआ भी ले सकते हैं. शादियों में यह तरीका काफी अपनाया जाता है. 3-4 लौंग लेकर तवे पर गर्म कर लें. जब उसमें धुआं उठने लगे तो अपनी हथेलियों को पास ले जाएं. ऐसा करते वक्त सावधान रहें ताकी आपका हाथ जले नहीं. कुछ देर हाथों को सेकें और हटा लें. मेहंदी के रंग को गाढ़ा करने के लिए ये बेहतरीन उपाय है.

अचार का तेल


अचार के तेल का इस्तेमाल करके भी मेहंदी का रंग गाढ़ा किया जा सकता है. इसके लिए मेहंदी सूखने के बाद उस पर अचार का तेल लगाएं. कुछ ही समय में मेहंदी का रंग डार्क हो जाएगा.

पानी का न करें इस्तेमाल


ध्यान रखे मेहंदी को कभी भी धोने के लिए पानी का प्रयोग नहीं करें. हल्के हाथों से रगड़ कर उसे छुड़ाए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack News: अस्पताल से घर लौटे सैफ, 5 दिन बाद घर वापसी, सुरक्षा बढ़ी
Topics mentioned in this article