पहली बार हरियाली तीज रखने वाली नई नवेली बहू जरूर करें ये काम, ससुराल में होंगी खुशियां ही खुशियां

Hariyali Teej 2025: नई नई शादी के बाद अगर आप पहली बार हरियाली तीज रखने जा रही हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. पहली हरियाली तीज पर पांच काम याद से करें जो आपके ससुराल को सुख समृद्धि से भर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शादी के बाद पहली तीज कैसे मनाएं.

Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज का त्योहार हर महिला के लिए खास होता है, लेकिन जब बात नई नवेली दुल्हन की पहली तीज की हो, तो यह और भी ज्यादा खास बन जाती है. यह दिन न सिर्फ उसकी ससुराल में नई पहचान बनाता है. बल्कि रिश्तों में अपनापन और मिठास भी घोलता है. इस साल हरियाली तीज 27 जुलाई 2025 (Hariyali Teej Kab Hai) को मनाई जा रही है. अगर आपकी भी शादी हाल ही में हुई है और आप अपनी पहली तीज (Hariyali Teej Par Kya Karen) मना रही हैं. तो इन आसान टिप्स को अपनाकर आप अपने ससुराल वालों का दिल जीत सकती हैं.

शादीशुदा होने के बाद भी किसी और के लिए फील करने लगे हैं आप तो खुद से पूछें ये 3 सवाल, रिलेशनशिप कोच ने दी सलाह

1. पूरे मन से करें व्रत और पूजा
पहली तीज पर व्रत करना और पूजा-पाठ करना बहुत मायने रखता है. इस दिन सुहाग की सारी चीजें पहनें, जैसे हरे रंग की साड़ी, चूड़ियां, बिंदी, बिछुए आदि. सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और तीज माता की कथा सुनें. पूजा को पारंपरिक ढंग से करें. इससे आपके संस्कारी और श्रद्धालु स्वभाव की झलक सबको देखने को मिलेगी.

Advertisement


2. बड़ों के साथ समय बिताएं और आशीर्वाद लें
ससुराल में बुजुर्गों से जुड़ना बहुत जरूरी होता है. तीज के दिन घर के बड़ों से बात करें. उनके अनुभव जानें और आशीर्वाद लें. अगर तीज की तैयारियों में उनका साथ देंगी तो उन्हें भी अच्छा लगेगा और आप उनके दिल के करीब आ जाएंगी.

Advertisement


3. अपने हाथों से कुछ खास पकवान बनाएं
भारतीय त्योहारों की मिठास पकवानों से ही तो आती है. पहली तीज पर कोशिश करें कि आप अपने हाथों से कुछ मीठा या खास बनाएं, जैसे घेवर, सेवइयां, या मीठे पुए. इससे आपके पाक-कौशल की सराहना होगी और घरवाले आपके प्रयास को जरूर पसंद करेंगे.

Advertisement


4. छोटे-छोटे गिफ्ट से जताएं अपनापन
त्योहारों पर तोहफे देना बहुत शुभ माना जाता है. आप अपनी सास, ननद या जेठानी को छोटी-छोटी चीजें तोहफे में दे सकती हैं जैसे बिंदी, मेहंदी, चूड़ियां या कोई तीज स्पेशल टोकन. इससे आपके भावनात्मक जुड़ाव की गहराई झलकेगी और आपके अपनापन का एहसास होगा.

Advertisement


5. झूला सजाएं और लोकगीतों में शामिल हों
हरियाली तीज पर झूला झूलने की परंपरा है. इस दिन अपनी सास या जेठानी के साथ मिलकर झूला सजाएं, फूलों से उसे खूबसूरत बनाएं और साथ में पारंपरिक लोकगीत गाएं. इससे आप पारिवारिक गतिविधियों में घुल-मिल जाएंगी और सभी के साथ आपके रिश्ते और मजबूत होंगे.

अंत में एक बात याद रखें

हरियाली तीज सिर्फ रीति-रिवाजों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह प्यार, अपनापन और जुड़ाव का भी पर्व है. इसे पूरे दिल से मनाएं और इस मौके को अपनी ससुराल में एक नई शुरुआत के रूप में देखें. आपकी छोटी-छोटी कोशिशें, इस दिन को आपके लिए यादगार बना देंगी.

Featured Video Of The Day
Meerut में दर्दनाक हादसा, Lift में गर्दन फंसने से कारोबारी की मौत | UP News | Breaking News
Topics mentioned in this article