Hariyali Teej Mehndi Design: सावन के महीने में हरियाली तीज का त्योहार खूब धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस साल ये पर्व 27 जुलाई, रविवार (Hariyali Teej Date) को मनाया जाएगा. यानी तीज आने में अब बस 4 दिन बाकी हैं. इस दिन महिलाएं सज-धज कर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं, अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं. इन्हीं सोलह श्रृंगार में से एक है हाथों में मेहंदी लगाना. मेहंदी को शुभता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में खासकर हरियाली तीज पर महिलाएं और लड़कियां ऐसे मेहंदी डिजाइन्स की तलाश में रहती हैं, जो उनके हाथों की खूबसूरती को और बढ़ा दें. अगर आप भी ऐसा ही कुछ चाहती हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है. यहां हम आपके लिए तीज स्पेशल बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स के फोटोज लेकर आए हैं. आप इनमें से एक को चुनकर अपने हाथों को सजा सकती हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
यहां देखें तीज के सबसे सुंदर मेहंदी डिजाइन्स के फोटोज-
अरेबिक मेहंदी डिजाइनये स्टाइल बहुत क्लासी और आसान होता है. अगर आप कम समय में सुंदर मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इनमें से किसी एक को चुन सकती हैं.
अगर आप हाथों को भरा हुआ चाहती हैं, तो इन मेहंदी डिजाइन्स में से चुन सकती हैं.
मिनिमल डिजाइनवहीं, अगर आप सिंपल लुक पसंद करती हैं, तो सिर्फ उंगलियों या हथेली के बीचोंबीच छोटा-सा डिज़ाइन भी सुंदर लगता है.