Hariyali Teej Mehndi Design: सावन और तीज पर हाथों में लगाएं खूबसूरत मेहंदी, यहां से सेव कर लें ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स के फोटोज

Mehndi Designs: यहां हम आपके लिए ट्रेंडी और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स के फोटोज लेकर आए हैं. आप आने वाले त्योहारों के लिए इन डिजाइन्स को सेव कर सकती हैं और इनमें से बेस्ट चुनकर अपने हाथों को सजा सकती हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यहां देखें मेहंदी के खूबसूरत डिजाइन

Beautiful Mehndi Designs: हमारे देश में तीज-त्योहारों का खास महत्व होता है. लगभग हर महीने कोई न कोई त्योहार मनाया ही जाता है. अब जल्द ही सावन और हरियाली तीज का पर्व आने वाला है.  इस साल सावन माह (Sawan 2025) की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है. वहीं, हरियाली तीज (Hariyali Teej 2025) का पर्व 26 जुलाई  2025 को मनाया जाएगा. अब, इन त्योहारों पर खासकर महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं, नए कपड़े पहनती हैं और हाथों में सुंदर मेहंदी लगाना तो हर किसी की पहली पसंद होती है. मेहंदी न सिर्फ हाथों की खूबसूरती बढ़ाती है, बल्कि त्योहार के एहसास को और भी खास बना देती है. इन सब से अलग हिंदू धर्म में मेहंदी लगाने को बेहद शुभ भी माना जाता है. अब, हर महिला चाहती है कि उसकी मेहंदी सबसे अलग और सुंदर दिखे. आजकल बाजार में तरह-तरह के मेहंदी डिजाइन ट्रेंड में भी हैं. इसी कड़ी में यहां हम आपके लिए ट्रेंडी और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स के कुछ ऐसे ही फोटोज लेकर आए हैं. आप आने वाले त्योहारों के लिए इन डिजाइन्स को सेव कर सकती हैं और इनमें से बेस्ट चुनकर अपने हाथों को सजा सकती हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

यहां देखें मेहंदी के खूबसूरत डिजाइन

अरेबिक मेहंदी डिजाइन

अरेबिक मेहंदी डिजाइन हमेशा ट्रेंडी और क्लासी लगते हैं. इनमें फूल-पत्तियों का मोटा मोटा पैटर्न होता है, जो जल्दी बन भी जाता है और देखने में भी सुंदर लगता है. अगर आपको ज्यादा भरे-भरे हाथ पसंद नहीं हैं, तो आप अपने हाथ में अरेबिक मेहंदी लगा सकती हैं.

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

ट्रेडिशनल भारतीय डिजाइन

इस तरह के डिजाइन में पूरे हाथ को भर दिया जाता है, जिसमें राजा-रानी, दुल्हन और मंडप जैसी चीजें बनी होती हैं. यह डिजाइन तीज या शादी जैसे खास मौके के लिए बेस्ट हैं.

फिंगर मेहंदी डिजाइन

आजकर लड़कियां केवल उंगलियों पर मेहंदी लगाना पसंद कर रही हैं. ये भी दिखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं. ऐसे में आप इस तरह के डिजाइन चुन सकती हैं. 

गोल टिक्की डिजाइन

ये सबसे क्लासिक और पारंपरिक मेहंदी डिजाइन है. इसमें हथेली के बीच में गोल टिक्की बनाई जाती है और उसके चारों ओर सजावटी डिजाइन होती है.

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List: JDU सांसद Giridhari Yadav ने चुनाव आयोग और SIR की प्रक्रिया पर क्यों सवाल उठाया?
Topics mentioned in this article