Teddy Day: प्यार के इस हफ्ते यानी वैलेंटाइन वीक में Teddy Day भी बेहद खास दिन होता है. ज्यादातर बॉयफ्रेंड इस दिन अपनी गर्लफ्रेंड को तोहफे में Teddy Bear देते हैं. हर साल 10 फरवरी के दिन यानी वैलेंटाइंस डे से चार दिन पहले यह दिन मनाया जाता है. आप अपनी गर्लफ्रेंड या किसी खास दोस्त को भी ये प्यारा टेडी दे सकते हैं. लेकिन, तोहफा हमेशा कुछ हटकर हो तो अच्छा लगता है. इसलिए इन खास टेडी को देखिए और इंस्पिरेशन लीजिये कि आप अलग-अलग रंगों और आकार के टेडी तोहफे में किस तरह दे सकते हैं.
अपनी गर्लफ्रेंड को दें ये टेडी. हाथ में दिल लिए बैठा ये प्यार Teddy आपके प्यार का इजहार भी करेगा.
ये पर्पल टेडी उन लड़कियों को खूब भाता है जिन्हें ना बहुत चटकीली और ना ही सादी चीजें चाहिए हों.
बहुत बड़ा एक Teddy देने के बजाय आप ढेर सारे छोटे टेडी भी दे सकते हैं.
अगर आप दोनों को घरवालों की नजर से बचे रहे टेडी की तलाश है तो ये हार्ट शेप्ड डिब्बे में छोटा सा टेडी आपके लिए परफेक्ट चॉईस है.
अगर आपकी गर्लफ्रेंड को टेडी बियर नहीं पसंद या उसके पास पहले से ही कई टेडी हैं तो आप उन्हें इस तरह के सॉफ्ट टोयज भी दे सकते हैं. यकीनन उन्हें पसंद आएगा.
एक से भले दो और दो से भले तीन. ये टेडी आपकी गर्लफ्रेंड को आप दोनों के साथ होने का एहसास देंगे.
इस तरह के लाइट ब्राउन कलर के टेडी लड़कियों को बेहद अच्छे लगते हैं.
ऐसे प्यारे से टेडी को देख आखिर कौन इसे लेने से माना कर पाएगा.