Teddy Day के दिन दीजिए अपनी गर्लफ्रेंड को ये प्यारे से टेडी.
Teddy Day: प्यार के इस हफ्ते यानी वैलेंटाइन वीक में Teddy Day भी बेहद खास दिन होता है. ज्यादातर बॉयफ्रेंड इस दिन अपनी गर्लफ्रेंड को तोहफे में Teddy Bear देते हैं. हर साल 10 फरवरी के दिन यानी वैलेंटाइंस डे से चार दिन पहले यह दिन मनाया जाता है. आप अपनी गर्लफ्रेंड या किसी खास दोस्त को भी ये प्यारा टेडी दे सकते हैं. लेकिन, तोहफा हमेशा कुछ हटकर हो तो अच्छा लगता है. इसलिए इन खास टेडी को देखिए और इंस्पिरेशन लीजिये कि आप अलग-अलग रंगों और आकार के टेडी तोहफे में किस तरह दे सकते हैं.
आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई का ट्रेलर कैसा लगा? जवाब में रणबीर कपूर ने ये किया
Featured Video Of The Day
Donald Trump के आने के बाद कितनी बदलेगी दुनिया? | America | US Politics