Happy Teddy Day 2022: किसी खास को दें ये अनोखे Teddy, इन्हें पा कर वह फूली नहीं समाएंगी, देखें Photos

Happy Teddy Day 2022: अपनी गर्लफ्रेंड को टेडी देना ही चाहते हैं तो कोई ऐसा दीजिए जो बाकी सभी से अलग और हटकर हो.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Teddy Day के दिन दीजिए अपनी गर्लफ्रेंड को ये प्यारे से टेडी.

Teddy Day: प्यार के इस हफ्ते यानी वैलेंटाइन वीक में Teddy Day भी बेहद खास दिन होता है. ज्यादातर बॉयफ्रेंड इस दिन अपनी गर्लफ्रेंड को तोहफे में Teddy Bear देते हैं. हर साल 10 फरवरी के दिन यानी वैलेंटाइंस डे से चार दिन पहले यह दिन मनाया जाता है. आप अपनी गर्लफ्रेंड या किसी खास दोस्त को भी ये प्यारा टेडी दे सकते हैं. लेकिन, तोहफा हमेशा कुछ हटकर हो तो अच्छा लगता है. इसलिए इन खास टेडी को देखिए और इंस्पिरेशन लीजिये कि आप अलग-अलग रंगों और आकार के टेडी तोहफे में किस तरह दे सकते हैं.

अपनी गर्लफ्रेंड को दें ये टेडी. हाथ में दिल लिए बैठा ये प्यार Teddy आपके प्यार का इजहार भी करेगा.

ये पर्पल टेडी उन लड़कियों को खूब भाता है जिन्हें ना बहुत चटकीली और ना ही सादी चीजें चाहिए हों.

बहुत बड़ा एक Teddy देने के बजाय आप ढेर सारे छोटे टेडी भी दे सकते हैं.

अगर आप दोनों को घरवालों की नजर से बचे रहे टेडी की तलाश है तो ये हार्ट शेप्ड डिब्बे में छोटा सा टेडी आपके लिए परफेक्ट चॉईस है.

अगर आपकी गर्लफ्रेंड को टेडी बियर नहीं पसंद या उसके पास पहले से ही कई टेडी हैं तो आप उन्हें इस तरह के सॉफ्ट टोयज भी दे सकते हैं. यकीनन उन्हें पसंद आएगा.

एक से भले दो और दो से भले तीन. ये टेडी आपकी गर्लफ्रेंड को आप दोनों के साथ होने का एहसास देंगे.

इस तरह के लाइट ब्राउन कलर के टेडी लड़कियों को बेहद अच्छे लगते हैं.

ऐसे प्यारे से टेडी को देख आखिर कौन इसे लेने से माना कर पाएगा.

आलिया भट्ट स्‍टारर गंगूबाई का ट्रेलर कैसा लगा? जवाब में रणबीर कपूर ने ये किया

Featured Video Of The Day
Gorakhpur में Congress कार्यकर्ता के अंतिम संस्कार के दौरान नारेबाज़ी | News Headquarter
Topics mentioned in this article