Ram Navami 2021 Wishes: राम नवमी पर इन खास शुभकामना संदेश को भेजकर अपनों को दें बधाई

Happy Ram Navami 2021: देश भर में आज 21 अप्रैल को राम नवमी मनाई जा रही है. आप भी इन खास मैसेजेस को दोस्तों और परिवार के सदस्यों को भेज सकते हैं और राम नवमी के पावन पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ram Navami 2021 Messages: राम नवमी पर अपनों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश
नई दिल्ली:

Happy Ram Navami 2021 Wishes: देश भर में आज 21 अप्रैल को राम नवमी का पर्व मनाया जा रहा है. चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन राम नवमी मनाई जाती है. माना जाता है कि इसी दिन भगवान विष्णु ने अयोध्या के राजा दशरथ की पहली पत्नी कौशल्या की कोख से भगवान श्री राम के रूप में जन्म लिया था. इसी कारण दुर्गा के नौवें रूप की पूजा के साथ इस दिन भगवान राम की पूजा भी की जाती है. हिन्‍दू मान्‍यताओं में भगवान राम को सृष्टि के पालनहार श्री हरि विष्‍णु का सातवां अवतार माना जाता है. कहा जाता है कि श्री गोस्वामी तुलसीदास जी ने जिस रामचरितमानस की रचना की थी, उसका आरंभ भी उन्‍होंने इसी दिन से किया था. इस दिन भक्‍त दिन भर अपने आराध्‍य भगवान राम के लिए व्रत रखने और राम नाम का जाप करने के साथ एक दूसरे को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं. आप भी इन खास मैसेजेस को दोस्तों और परिवार के सदस्यों को भेज सकते हैं और राम नवमी के पावन पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

राम नवमी पर अपनों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश

1. राम न जाने हिन्दू क्या, राम न जाने मुस्लिम !
राम तो सुनते उन भक्‍तों की, जिनके कर्मों में धर्म है !
जिनकी वाणी में सत्य है, जिनके कथन से कोई दिल न दुखे !
जिनके जीवन में पाप न बसे, जो सदमार्ग पर चलता है,
राम तो बस उसी में मिलता है !!
राम नवमी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं

2. जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है
राम नवमी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement

3. राम जी की निकली सवारी
राम जी की लीला है न्यारी
एक ओर लक्ष्मण जी एक ओर सीता जी
बीच में जगत के पालनहारी
राम नवमी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement

4. गुणवान तुम, बलवान तुम,
भक्‍तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम, पालनहार तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम !!
जय श्री राम !!!
राम नवमी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement

5. जिनके मन में श्री राम हैं,
भाग्‍य में उनके बैकुंठ धाम है,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्‍याण है !!!
राम नवमी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement

6. राम जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सूरुर मिलता है,
जो भी जाता है राम के द्वार,
कुछ न कुछ जरुर मिलता है.
राम नवमी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं

7. मन राम का मंदिर है,
यहां उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग ना होगा,
बस राम को थामे रखना !
राम नवमी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं

8. राम नाम का फल है मीठा,
कोई चख के देख ले,
खुल जाते हैं भाग,
कोई पुकार के देख ले !!!
राम नवमी 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं
 

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article