Propose Day 2022: किसी से करना चाहते हैं प्यार का इजहार तो भेजें ये संदेश, शुरू करें अपनी प्रेम कहानी का नया अध्याय

Propose Day 2022: अगर अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं लेकिन सही शब्द नहीं चुन पा रहे तो ये शेर आपके लिए ही हैं. एक-एक लफ्ज़ आपकी मोहब्बत का इकरार करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Propose Day Quotes: इस दिन भेजने के लिए इन विशेज से बेहतर कुछ भी नहीं है.

Propose Day 2022: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) शुरू हो चुका है और इस हफ्ते का एक सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा और दिन है Propose Day. किसी से अपने प्यार का इजहार करने के लिए इससे बेहतर दिन आखिर कौन सा होगा. 8 फरवरी को हर साल Propose Day के रूप में मनाया जाता है. सालों से लोग इस दिन अपने दिल की बात किसी खास से कहते हैं. ये दिन सिर्फ उनके लिए नहीं है जो नए रिलेशनशिप की शुरुआत करना चाहते हैं बल्कि उनके लिए भी है जो पहले से रिलेशनशिप में हैं और एक बार फिर अपनी प्यार भरी यादों को ताजा करना चाहते हैं. कई बार रिलेशनशिप की शुरुआत एक परफेक्ट प्रपोजल के साथ नहीं होती, ये दिन उस बीते मौके को बेहतर बनाने के लिए भी है, जो आप तब नहीं कर पाए वो अब कर सकते हैं.

इस दिन का महत्व (significance) हर उस व्यक्ति से जुड़ा है जो अपने प्यार को पाने के लिए सही वक्त पर इकरार और इजहार करना जानता है. तो आप किस बात का इंतजार कर रहे हैं, इन शेरों को किसी खास को भेजिये और बता दीजिये उन्हें कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं. कहीं ऐसा न हो कि ये मौका छूट जाये या देर हो जाये.  

अगर ये कह दो बग़ैर मेरे नहीं गुज़ारा तो मैं तुम्हारा

या उस पे मब्नी कोई तअस्सुर कोई इशारा तो मैं तुम्हारा

- आमिर अमीर

हम को अच्छा नहीं लगता कोई हमनाम तिरा

कोई तुझ सा हो तो फिर नाम भी तुझ सा रक्खे

- अहमद फराज़

उन से नज़रें क्या मिलीं रौशन फ़ज़ाएं हो गईं

आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज़ है

- निदा फ़ाज़ली

जिस सम्त भी देखूं नज़र आता है कि तुम हो

ऐ जान-ए-जहां ये कोई तुम सा है कि तुम हो

- अहमद फ़राज़

अपने एहसास से छू कर मुझे संदल कर दो

मैं कि सदियों से अधूरा हूँ मुकम्मल कर दो

- वसी शाह

नीम पागल तो मैं हूं तुम मुझे सारा कर दो

आँख बिफरा हुआ दरिया है किनारा कर दो

- असद रज़ा सहर

मैं खुले दर के किसी घर का हूं सामां प्यारे

तू दबे-पाँव कभी आ के चुरा ले मुझ को

- क़तील शिफ़ाई

फ़र्ज़ करो तुम्हें ख़ुश करने के ढूंढे हम ने बहाने हों

फ़र्ज़ करो ये नैन तुम्हारे सच-मुच के मय-ख़ाने हों

- इब्न-ए-इंशा

मैं हर हाल में मुस्कुराता रहूंगा

तुम्हारी मोहब्बत अगर साथ होगी

- बशीर बद्र

कौन सी बात है तुम में ऐसी

इतने अच्छे क्यूं लगते हो

- मोहसिन नक़वी

आलिया भट्ट स्‍टारर गंगूबाई का ट्रेलर कैसा लगा? जवाब में रणबीर कपूर ने ये किया

Featured Video Of The Day
Waqf को लेकर कल होगी JPC की बैठक, Mirwaiz Umar Farooq अब जेपीसी में रखेंगे अपना पक्ष | BREAKING
Topics mentioned in this article