Happy New Year 2024: नए साल की शुरुआत कीजिए इन विशेज के साथ, सभी को भेजकर कह दीजिए हैप्पी न्यू ईयर 

Happy New Year 2024 Wishes: एक और साल जा चुका है और आ गया है नया साल. इस खास मौके पर आपकी विशेज भी सबसे खास होनी चाहिए. यहां ऐसे ही कुछ शुभकामना संदेश दिए गये हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिचितों को भेज सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
New Year 2024 Wishes: नए साल के आगाज की खुशी सभी से बांटिए इस तरह. 

Happy New Year 2024 Wishes: एक साल और गुजर जाने का दुख भी होता है तो नए साल (New Year 2024) की खुशी भी दिल में उतरने लगती है. नया साल, नये हम, नया माहौल, नया मौसम सबकुछ नया लगने लगता है और लगता है जैसे जगह वही है लेकिन हवा बदल गयी है. अपनी इन्हीं भावनाओं को शब्दों में पिरोकर आप भी साझा कीजिए अपने सभी दोस्तों, रिश्तेदारों और परिचितों से और भेजिए उन्हें नए साल की शुभकामनाएं (New Year Wishes) कुछ इस अंदाज में. यहां दिए मैसेजेस खास भी हैं और शानदार भी. 

Year Ender 2023: न्यू ईयर पर कुछ ऐसे सजाएं घर, करें नये साल का खूबसूरती से स्वागत 

नये साल 2024 के शुभकामना संदेश | Happy New Year 2024 Wishes 

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! 

हर साल कुछ देकर जाता है,
हर नया साल कुछ लेकर आता है,
चलो इस साल कुछ अच्छा करके दिखाएं
नया साल मनाएं. 
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! 

दोस्त को दोस्ती से पहले 
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले 
और आप को सबसे पहले
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! 

इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हो,
कामियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार. 
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! 

नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार, 
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार
मंगलमय हो आपका 2024 का साल. 
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! 

Advertisement

रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,
दिलों में चिराग हमारी यादों के जलाए रखना,
2023 के सुहाने सफर के लिए शुक्रिया,
ऐसे ही 2024 में अपना साथ बनाए रखना. 
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! 

आशा है कि आने वाले साल का हर दिन
खुशी और उत्साह मनाने के मौके लेकर आए
नए साल के लिए खुशियों भरी शुभकामनाएं. 
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं! 

Advertisement

आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए. 
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

देखो नूतन वर्ष है आया
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया
एक खूबसूरती, एक एहसास, एक ताजगी
एक विश्वास एक सपना
एक सच्चाई एक कल्पना
यही है एक नव वर्ष की शुरुआत.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी