Kiss Day: आप भी उन लोगों में से तो नहीं जो समझते हैं Kiss करना कौन-सा मुश्किल है, जानिए अलग-अलग किसेस और उनके मतलब

Happy Kiss Day 2022: आपको भी यह पता होना चाहिए कि Kiss एक नहीं बल्कि अनेक तरीकों के होते हैं और उनके मतलब भी अलग-अलग हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Happy Kiss Day: हर Kiss का एक अलग मतलब और तरीका होता है, आप भी जानिए.

Happy Kiss Day: कहीं आप भी उनमें से तो नहीं हैं जिन्हें लगता है कि Kiss करना कौन सा मुश्किल काम है, आसान और एक ही तरीका तो है. आपको बता दें कि किस करने के भी अलग-अलग और हटके स्टाइल होते हैं जिनसे आप अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं. असल में आप दोनों ही इसका आनंद साथ उठा सकते हैं. साथ ही, हर Kiss हर किसी के लिए नहीं होता और इनके मतलब भी अलग होते हैं तो आपको पहले ही सोच लेना चाहिए कि आप जिसे भी किस कर रहे हैं और जिस तरह का Kiss कर रहे हैं उसका मतलब क्या है. 

अलग-अलग kisses और उनके मतलब | Different Type of Kisses and Their Meaning

हाथ पर किस (Kiss on hands)

यूरोप से इस kiss की शुरुआत हई है जहां राजा सम्मान और तारीफ में लड़की के हाथों पर किस किया करते थे. इस kiss का यह मतलब भी होता है कि आप इस लड़की के साथ रिलेशनशिप शुरू करना चाहते हैं.

माथे पर किस (Forehead kiss)

यह kiss उस व्यक्ति को किया जाता है जिसकी आप फिक्र और चिंता करते हैं. इससे यह भी पता चलता है कि आप इस व्यक्ति की सराहना भी करते हैं.

Advertisement

गालों पर किस (Kiss on cheeks)

यह आप दोनों के बीच लगाव और आपसी जुड़ाव को दर्शाने वाला kiss है. आप अपने पार्टनर को इस kiss से अपने प्यार का एहसास दिला सकते हैं.

Advertisement

हल्का किस (Peck Kiss)

इसे आप हल्का या Peck kiss कह सकते हैं. इसमें आपको होंठो पर हल्के से किस करना होता है बिलकुल वैसे ही जैसे कोरियन सीरीज में किया जाता है. बस ध्यान रहे कि आपके होंठ भी बेहद सॉफ्ट हों. यह किस बिना किसी दोराय उसे किया जाता है जिससे आप प्यार करते हैं.

Advertisement

फ्रेंच किस (French Kiss)

फिल्मों में देखकर इसे तो आप जान ही गए होंगे. परफेक्ट फ्रेंच किस करना आसान बात नहीं है. होंठो की सही मूवमेंट का ध्यान रखना होता है. इस kiss का साफ मतलब है कि आप दोनों एकदूसरे के होना चाहते हैं.

Advertisement

तेलुगू अभिनेत्री प्रगति का #UpYourGame वर्कआउट

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में भयंकर पॉल्यूशन, AQI बेहद खतरनाक, GRAP-4 लागू, School हुए बंद
Topics mentioned in this article