Holi Wishes 2022: 'होलिया में उड़े रे गुलाल', दें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को होली की शुभकामनाएं इन रंगभरी Wishes के साथ 

Holi 2022 Wishes: इस साल होली पर फीकी-फाकी मुबारकबाद क्यों देना जबकि आप खूबसूरत शब्दों में लिखे ये संदेश भेज सकते हैं. दीजिए सभी को इन विशेज के साथ होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Happy Holi 2022: रंग बरसेगा हर ओर जब आप दिल से करेंगे होली विश.

Happy Holi Wishes: होली का त्योहार आ चुका है और हर तरफ हवाओं में गुलाल की महक, बहार और रंगत है. कहते हैं इस दिन हर बैर भुलाकर सभी को गले लगा लिया जाता है. धुलंधी के रंग में लोग पुराने गिले-शिकवे भुला दिया करते हैं. आप भी इस होली (Holi) खुलकर जश्न मनाइए और अपनों के साथ इस दिन का आनंद लीजिए. हां, जो पास नहीं हैं उन्हें होली की मुबारकबाद देना भूल ना जाना क्योंकि यह संदेश ही हैं जो आपको सबके करीब होने का एहसास देते हैं. 


होली संदेश और विशेज | Holi Messages and Wishes 

आज मुबारक, कल मुबारक,
 होली का हर पल मुबारक

हैप्पी होली!!   

रंग बिरंगी होली में, 
होली का हर रंग मुबारक. 
हैप्पी होली!!  

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है 
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है, 
मुबारक हो आपको होली का त्योहार 
हमने दिल से यह पैगाम भेजा है. 

हैप्पी होली!! 


वसंत ऋतु की बहार,
 चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
 मुबारक हो आपको होली का त्योहार.
हैप्पी होली!!  

मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार 

वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार

मुबारक हो आपको होली का त्योहार. 

हैप्पी होली!!  

ऐसे मनाना होली का त्योहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,

यही मौसम है अपनों से गले मिलने का
तो गुलाल लेकर हो जाओ तैयार.
हैप्पी होली!!  


राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी

प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली

मुबारक हो आपको रंग भरी होली. 

हैप्पी होली!!  


मुन्नी आओ, चुन्नी आओ,
 रंग भरी पिचकारी लाओ,
मिल-जुल कर खेलेंगे होली, रंग-बिरंगी आई होली.
हैप्पी होली!!  

तन के तार छूए बहुतों ने

मन का तार न भीगा,
तुम अपने रंग में रंग लो तो होली है.
हैप्पी होली!! 

रंगों में रंग रचाओ बहार-ए-होली है

दिलों का भेद मिटाओ बहार-ए-होली है.

हैप्पी होली!!  


फजाओं में गूंजे हुए हैं तराने 

कोई रंग खेले कोई गाए गाने

कहीं चहचहे हैं कहीं कहकहे हैं

निकाले हर इक दिल का अरमान 

होली दिखाती है क्या रंग क्या शान 
हैप्पी होली!! 

आपस में खुश हो के मिले हैं

दिल में खुशी के फूल खिले हैं
,
जाते फागुन होली आई

सब ने मिल कर होली गाई.
हैप्पी होली!! 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: New Delhi विधानसभा क्षेत्र से पहली बार वोट देने को बेताब ये 40 नेत्रहीन वोटर