Happy Chhath Puja 2021 Wishes: छठ पर्व पर इन मैसेजेस से सभी को दें छठ पूजा की शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja 2021 Wishes: छठ पूजा उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड में मनाया जाने वाला प्रमुख त्योहार है. इस दिन छठ मैया की खास पूजा की जाती है. यह पर्व चार दिनों तक चलता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Happy Chhath Puja 2021 Wishes: छठ पर्व पर इन मैसेजेस से सभी को दें छठ पूजा की शुभकामनाएं
नई दिल्ली:

Chhath Puja 2021: छठ पूजा उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड में मनाया जाने वाला प्रमुख त्योहार है. इस दिन छठ मैया (Chhathi Maiya) की खास पूजा की जाती है. यह पर्व चार दिनों तक चलता है. सबसे पहले नहाए-खाए, फिर खरना और आखिर में शाम और सुबह का सूर्य को अर्घ्य. लंबे चलने वाले इस त्योहार को पूरा परिवार साथ में बड़े ही धूम-धमाके से मनाता है. साथ ही, खास छठ (Chhath) पर बनने वाली गन्ने की रस की खीर का आनंद लेता है. इस बार छठ पूजा 8 नवंबर से शुरू हो चुकी है. अगर आप भी छठी मइया के पर्व को मना रहे हैं तो यहां दिए गए मैसेजेस के एक-दूसरे को छठ पूजा की बधाई जरूर दें. 

Happy Chhath Puja 2021 Wishes and Messages in Hindi

छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाये आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
छठ पूजा 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja 2021

मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार!

Advertisement

Happy Chhath Puja 2021

गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर,अन्नानास, नीम्बू और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी
बाटे घर-घर लड्डू…
जय छठी मैया शुभ छठ पूजा!

Advertisement

Happy Chhath Puja 2021

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम
छठ पूजा का हम सब करे वेलकम
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!

Advertisement

Happy Chhath Puja 2021

खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की शुभकामनाएं…!!

Advertisement

Happy Chhath Puja 2021

सद्विचार ,सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Chhath Puja 2021

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!!

Happy Chhath Puja 2021

छठ का है आज पावन दिन,
मिलकर मनाओ प्यारा त्योहार,
आज करो सूर्य देव की पूजा,
Happy Chhath Puja 2021

आया है भगवान सूर्य का रथ
आज हे मनभावन सुनहरी छठ
और मिले आपको सुख संपति अपार
छठ 2021 की शुभकामनाएं करे स्वीकार!

Happy Chhath Puja 2021

कुमकुम भरे कदमों से आए सूर्य देव आपके द्वार
सुख संपति मिले आपको अपार
छठ 2021की शुभकामनाएं करे मेरी स्वीकार
आपको छठ पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

Happy Chhath Puja 2021

आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं
यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाए आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं...

Happy Chhath Puja 2021

निसर्ग को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक दूसरे को याद करें
छठ पूजा की शुभकामनाएं…!!

Happy Chhath Puja 2021

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: Crime Scene Recreate करते हुए आरोपी शहजाद ने बताया की कैसे घुसा था घर में