Happy Chaitra Navratri 2025 Wishes: नन्हें-नन्हें कदमों से मां आएं आपके द्वार...इन भक्‍त‍िमय संदेशों के साथ जोर से बोलो 'जय माता दी'

Happy Chaitra Navratri 2025 Hindi Wishes: आज से चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्रि के मौके पर लोग पूजा-पाठ से अलग अपनों को इस पावन पर्व की ढेरों शुभकामनाएं भी देते हैं. हम यहां आपके लिए नवरात्रि के कुछ ऐसे ही चुनिंदा बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Happy Chaitra Navratri Hindi Wishes: यहां से चुनकर अपनों को भेजें चैत्र नवरात्रि की बधाई

Happy Chaitra Navratri 2025 Hindi Wishes, Images, Quotes: आज, 30 मार्च से मां दुर्गा के 9 रूपों को समर्पित चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2025) के पावन पर्व की शुरुआत हो गई है. ऐसे में हर ओर भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है. घर-घर माता की चौकी सजा दी गई है. गली-गली 'जय माता दी' के नारों से गूंज रही है. इसके साथ ही एक-दूसरे को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं (Chaitra Navratri 2025 Wishes) देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.

गौरतलब है कि हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व है. चैत्र नवरात्रि के पर्व पर भक्त सच्चे मन से माता रानी की पूजा-अर्चना कर उनके नाम का उपवास रखते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से मां भक्तों की हर इच्छाएं पूर्ण करती हैं और उनके दुख हर लेती हैं. ऐसे में इस बार आप भी मां कि भक्ति में लीन होने के लिए तैयार हो जाएं. साथ ही इसकी शुरुआत अपने दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों को चैत्र नवरात्रि के शुभ संदेश भेजकर करें.

यहां हम आपके लिए भक्ति भाव से भरे चैत्र नवरात्रि के कुछ ऐसे ही चुनिंदा शुभकामना संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं. आप इन्हें सोशल मीडिया के जरिए अपनों को भेज सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

Advertisement

Chaitra Navratri 2025 Day 1: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन होती है मां शैलपुत्री की पूजा, जानें सही विधि, भोग, मंत्र, शुभ रंग और कथा

Advertisement

यहां से चुनकर अपनों को भेजें चैत्र नवरात्रि की बधाई (Happy Chaitra Navratri Hindi Wishes, Photos)

लाल रंग की चुनरी से सजा है मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आएं आपके द्वार,
इस नवरात्रि यही हैं मां से पुकार।

चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement

शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां।

चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement

सज गया मां का दरबार, 
आई है खुशियों की बहार, 
नवरात्रि के पावन पर्व पर, 
मां दुर्गा करें आपका उद्धार।

चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

शेरों वाली माता का दरबार सजा है, 
भक्तों का तांता लगा है, 
जो भी जाए मां के द्वार, 
खाली हाथ न जाए कोई इस बार।

जय माता दी, चैत्र नवरात्रि 2025 के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

मां शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख-शांति का हो,
नवरात्रि का पर्व सबके लिए खास हो।

चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यम्बके गौरीनारायणी नमोस्तुते।

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

मां की ज्योति से नूर मिलता है, 
सबके दिलों को सुकून मिलता है, 
जो भी जाता है मां के द्वार, 
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है।

जय माता दी, नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

मांता रानी की कृपा से आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो। 
जय माता दी, शुभ चैत्र नवरात्रि!

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
वक्फ बोर्ड का Muhammad Ghori से क्या है Connection?