Happy April Fool's 2022 Wishes: अप्रैल फूल पर लें दोस्तों से मजे, भेजें ये मजेदार लोटपोट कर देने वाले Jokes

April Fool's 2022: आप भी अप्रैल फूल्स पर हल्के-फुल्के नहीं बल्कि इन दमदार मैसेजेस से लाइए सबके चेहरों पर मुस्कुराहट. आखिर इस दिन थोड़ी हंसी-ठिठोली तो बनती है ना.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Happy April Fool's Day: इन अप्रैल फूल्स विशेज को पढ़कर सभी पेट पकड़कर हंसने लगेंगे.

April Fool's Day 2022: अप्रैल फूल्स डे एक ऐसा दिन है जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है. हम सभी बचपन से ही इसे मनाते आ रहे हैं और अपने स्कूल और कालेज के दिलचस्प दिनों में भी अप्रैल फूल्स डे का खूब अनांद उठा चुके हैं. हालांकि, अब समय की कमी और जिम्मेदारियों के बीच प्रेंक्स (Pranks) करने का मौका मिले न मिले लेकिन मजेदार जोक्स (Jokes) भेजने का तो मिल ही जाएगा. अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जान-पहचान के लोगों को भजिए अप्रैल फूल्स डे के ये मैसेज, विशेज, जोक्स और लीजिए इस दिन का खूब मजा. 

अप्रैल फूल्स डे 2022 विशेज | April Fool's Day 2022 Wishes 

जब तुम आईने के पास जाते हो
तो आईना कहता है ब्यूटीफुल-ब्यूटीफुल
जब तुम आईने से दूर जाते हो 
तो आईना कहता है 
April Fool April Fool

किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया
किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया
.
.
.
मैंने तेनु  'April Fool'बनाया

इस कदर हम आपको चाहते हैं
कि दुनिया वाले देख के जल जाते हैं
यूं तो हम सब को उल्लू बनाते हैं
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं. 

चांद तारों को देख कर कुछ याद आया,
खिलते गुलाब को देखकर कुछ याद आया,
दोस्त यूं दिमाग पर जोर ना लगाओ
अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले आपका नाम याद आया.

Advertisement

आप जैसा कोई मेरी ज़िन्दगी में आये तो बात बन जाए
आप जैसा क्यूट मेरी ज़िन्दगी में आये तो बात बन जाए
आप जैसा बेवक़ूफ़ मेरी झूठी बातों पर यकीन करे तो “अप्रैल फूल” बन जाए.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Trump's Reciprocal tariffs: Donald Trump के Tariff Plan का पूरा निचोड़, 5 आसान सवाल-जवाब से समझें