सिंगर Halsey ने अवॉर्ड फंक्शन में पहना ऐसा जंपसूट, हर किसी की निगाह थी बस उन पर, चलिए बताते हैं क्या खास है उनकी इस ड्रेस में

Halsey रेड कार्पेट पर इस जंपसूट को पहने नजर आईं जिसे जिसने भी देखा देखता ही रह गया. जानें ऐसा क्या है इस आउटफिट में खास.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Halsey हाल ही में iHeartRadio Awards में इस आउटफिट को पहने पहुंचीं.

Celebrity Fashion: हॉलीवुड में अवॉर्ड्स का सिलसिला शुरू हो चुका है जहां एक से बढ़कर एक लुक्स में सेलेब्रिटीज नजर आ रहे हैं. हाल ही में हुए हॉलीवुड के सबसे बड़े म्यूजिक अवार्ड्स में से एक आईहार्टरेडियो अवार्ड्स (iHeartRadio Awards) में सिंगर हाल्सी (Halsey) ने भी शिरकत की. हाल्सी 'क्लोजर' और 'विदाउट मी' जैसे सुपरहिट गानों की सिंगर हैं. हाल्सी ने जैसे ही रेड कार्पेट पर कदम रखा हर नजर उनकी तरफ मुड़ गई. हाल्सी अवॉर्ड फंक्शन में एंड्रेस सर्डा जंपसूट में नजर आ रही हैं. इस जंपसूट में कटआउट्स और क्रिस्टल्स इसका सेंटर ऑफ अट्रेक्शन हैं. इस जंपसूट का बोडिस अंडरवायर्ड ब्रा को रिजेंबल करता हुआ दिख रहा है, वहीं हाल्सी के एब्स और हिप्स भी इस ड्रेस में हाइलाइट हो रहे हैं.  

आइहार्टरेडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स 2022 में पहुंची सिंगर हाल्सी.
Photo Credit: AFP

इस जंपसूट का बॉटम लॉन्ग ट्राउजर है जो हाल्सी (Halsey) को ड्रामेटिक लुक दे रहा है. इस ट्राउजर के साथ हाल्सी ने सिल्वर हील्स और चमकते हुए छोटे हूप्स कानों में पहने हैं. हाल्सी को अवॉर्ड्स में जिसने देखा उनके मेकअप और हेयरस्टाइल को देखता ही रहा गया. मेकअप में हाल्सी ने ब्राइट ब्लू कलर के आईशैडो और ब्लू लैशेज को चुना है. फुल ब्राउज और कोंटोर उनके फेसकट को डिफाइन कर रहे हैं. वहीं, डार्क लिप्स ने उनके इस पूरे लुक को कंप्लीट किया.

आइहार्टरेडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स 2022 में पहुंची सिंगर हाल्सी.
Photo Credit: AFP

हाल्सी की स्लीक हाई पोनीटेल भी कुछ कम नहीं लग रही, ये पूरा आउटफिट इस हेयरस्टाइल और मेकअप से परफेक्ट हुआ है. हाल्सी के लॉन्ग वाइट नेल्स भी कुछ कम नहीं लग रहे. 

Featured Video Of The Day
Mahila Samridhi Yojana: महिलाओं को 2500 के एलान पर क्या बोली Delhi और Maharashtra सरकार? | CM Rekha
Topics mentioned in this article