Halloween Party 2023 Tips and Ideas: विदेशों में मनाया जाने वाला अहम पर्व हैलोवीन आज भारत में भी काफी जयादा लोकप्रिय बन चुका है. बच्चे-बड़े सभी इसे पसंद करते हैं. असल में इस पर्व का मकसद मरे हुए पूर्वजों को याद करना और उन्हें श्रद्धांजलि देना है. हर साल इसे अक्टूबर महीने के आखिरी दिन, 31 अक्टूबर को मनाया जाता है. हालांकि बदलते समय के साथ इसके मायने भी बदल चुके हैं और इस दिन लोग अब मौज-मस्ति से अलग-अलग कॉस्टूयम में पार्टी करते हैं. खासतौर से बच्चों को ये बहुत पसंद है. तो अगर आपका भी बच्चा हैलोवीन की जिद कर रहा है तो आप इन टिप्स से कम खर्च में ही पार्टी कर सकते हैं.
कम खर्च में प्लौन करें हैलोवीन पार्टी
हॉन्टेड डेकोरेशनकिसी भी हैलोवीन पार्टी की जान होती है उसकी हॉरर लुक. इसके लिए आपको बहुत कुछ खास करने की जरूरत नहीं हैं. आप अपनी खिड़की पर मकड़ी के फोटो लगा सकते हैं. साथ ही पूरे घर में कद्दू और चुड़ैल के फोटो लगा सकते हैं. अपने बच्चों के लिए भूत वाले पोशाक खरीद सकते हैं. अपने घर में आप नारंगी और बैंगनी रंग के लाइट भी लगा सकते है.
घर के थीम से मिलती-जुलती सजावट आप अपने घर की एंट्रेंस पर भी कर सकते हैं. इससे आपके घर आने वाले मेहमानों को हैलोवीन की पूरी फील आएगी. एंट्रेंस पर हैलोवीन पार्टी की स्टिकर भी आप लगा सकते हैं.
रात के समय पार्टी में आप नाइट थीम्ड गेम खेल सकते हैं. हैलोवीन को और खास बनाने के लिए आप छोटे-छोटे एडवेंचर वाले खेल खेल सकते हैं. क्विज या क्लू जैसे बोर्ड गेम भी आपको एंजॉय करा सकते हैं.
गेम्स खेलने के बाद बचे हुए समय में आप अपने मेहमानों को एक जगह पर कर लें और उन्हें डरावनी कहानी सुनाएं और उनसे सुनें. इससे हैलोवीन की पर्टी अधिक इंट्रेस्टिंग होगी और आपके मेहमानों की भी भागेदारी बराबर तरीके से होगी.