Hair Style Trends : फैशन में लौट आया टॉप बन, इस तरह आपका भी बन जाएगा सेलिब्रिटी जैसा हेयर स्टाइल

Hair Style Trends : हाल में एक्ट्रेस डेजी शाह ने इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर कीं. जिसमें उन्होंने गाउन के साथ टॉप बन किया हुआ था. फैंस ने उनके इस नए लुक पर उनकी खूब तारीफ भी की है. आप भी पार्टी में जाने का प्लान कर रही हैं, तो ऐसे बना सकती हैं टॉप बन हेयर स्टाइल.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का तो यह फेवरिट हेयरस्टाइल है टॉप बन.
नई दिल्ली:

Hair Style Trends : बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को आपने सबसे ज्याद जिस हेयर स्टाइल में देखा है. वह है टॉप बन. जी हां, खासकर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का तो यह फेवरिट हेयरस्टाइल है. आप उन्हें जब भी बाहर देखेंगे तो वह टॉप बन हेयर हेयर स्टाइल में ही नजर आएंगी. बॉलीवुड में अनन्या पांडे का भी यह फेवरिट हेयर स्टाइल्स में से एक है. यही नहीं, हाल में एक्ट्रेस डेजी शाह ने इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर कीं. जिसमें उन्होंने गाउन के साथ टॉप बन किया हुआ था. उनके फैंस उनके इस नए लुक पर उनकी खूब तारीफ भी की. अगर आप भी पार्टी में जाने का प्लान कर रही हैं. तो वेस्टर्न ड्रेस के साथ टॉप बन बना सकती हैं. यह ट्रेंडी लुक आपको भीड़ से अलग तो रखेगा ही साथ ही आप पर फबेगा भी खूब.

अगर हाइट है कम

अगर आपकी हाइट कम है और आप वेस्टर्न ड्रेस के साथ हील कैरी करने के बाद भी चाहती हैं कि आपकी हाइट ज्यादा हो तो आप टॉप बन बनवा लें. इससे आपकी हाइट बहुत ज्यादा दिखेगी. और आप बेहद खूबसरू भी लगेंगी.

Advertisement

प्लेन या एक्ससेरीज वाला टॉप बन

अगर आपने प्लेन फैब्रिक में ड्रेस कैरी की है, तो आप टॉप बन में एक्सेसरीज लगा सकती हैं. पर हैवी ड्रेस कैरी कर रही हैं, तो ब्यूटी एक्सपर्ट का मानना है कि टॉप बन सिंपल ही बनाएं. इससे आपका लुक ज्यादा हैवी नहीं लगेगा और टॉप टू बॉटम में एक बैलेंस नजर आएगा.  

Advertisement

ये चाहिए टॉप बन के लिए

टॉप बन आप घर पर खुद ही बनाने का प्लान कर रही हैं, तो आपको बस हेयरब्रश, बॉबी पिन, हेयरबैंड और सेटिंग स्प्रे ही चाहिए. अगर एक्सेसरीज लगाएंगी तो अपनी ड्रेस से मैच करती हुई कोई एक्ससेरीज भी खरीद सकती हैं.  

Advertisement

Advertisement

यूं बनाएं अपना टॉप बन हेयर स्टाइल

पहले आप हेयरब्रश की मदद से अपने बालों को अच्छी तरह से कंघी कर लीजिए. ताकि बालों की सभी गांठें सुलझ जाएं. फिर कंघी सहायता से अपने सारे बालों को सिर के सबसे टॉप वाले पार्ट पर ले जाइए और एक हेयर बैंड की मदद से वहां पर हाई पोनीटेल बना लीजिए. फिर अपनी चोटी को दो बराबर हिस्सों में बांट लीजिए. एक दूसरे के ऊपर आखिर तक लपेटते रहिए. इसके बाद क्लॉक वाइज डायरेक्शन में अपने बालों को घुमा कर एक टॉप बन बनाइए. बॉबी पिन की मदद से उसे फिक्स कर लें. बन बनने के बाद हेयर स्प्रे से अपने बालों को अच्छी तरह से फिक्स कर लें. इससे आपका कोई बाल उड़ेगा नहीं. इस तरह आपका भी बन जाएगा सेलिब्रिटी जैसा बना.

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी