Hair Care in Summer: बाल की देखभाल में बहुत काम आता है नींबू का रस, जानिए यूज करने का सही तरीका

Hair Care in Summer : नींबू का रस बाल और स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है, लेकिन सावधानी नहीं बरतने पर नुकसान भी हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
hair care routine : बालों से डैंड्रफ दूर करने के लिए नींबू के रस का यूज किया जा सकता है.

Hair Care Tips in Summer : गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है. इस मौसम में हमें बाल और स्किन की देखभाल (Garmi Me Hair Care) पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है. गंदगी और पसीने के कारण हेयर और स्किन में चिपचिप की समस्या से हेयर लुक और सेहत दोनों पर असर पड़ सकता है. इस मौसम में लेमन जूस का यूज हेयर और स्किन केयर (Hair Care ke Liy Lemon) के लिए किया जा सकता है, लेकिन इसमें कुछ सावधानियां रखना बहुत जरूरी होता है. नहीं तो बाल की सेहत बेहतर होने के बदले और बिगड़ सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं हेयर केयर के लिए लेमन जूस का यूज (Lemon Juice ka Use Kaise kare) करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Photo Credit: iStock

नहाने से पहले चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें, नहीं पड़ेगी महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट की जरूरत

बाल में नींबू के रस का यूज करते समय रखें ये सावधानी - Precautions while using lemon juice for hair care

रिएक्शन का खतरा
  • बालों से डैंड्रफ दूर करने के लिए नींबू के रस का यूज किया जा सकता है.
  • नींबू के रस को ज्यादा देर तक स्कैल्प पर नहीं छोड़ना चाहिए.
  • इससे रिएक्शन का खतरा का बढ़ जाता है.
  • इससे स्कैल्प पर जलन, इचिंग और दाग धब्बे हो सकते हैं.

Photo Credit: Pexels

धूप से परेशानी
  • स्कैल्प पर लेमन जूस अप्लाई करने के बाद धूप में जाने से बचना चाहिए.
  • लेमन जूस में मौजूद साइट्रिक एसिड धूप में रिएक्शन का कारण बन सकता है.
डल और ड्राईनेस
  • लेमन जूस अप्लाई करने से बालों में चमक आती है, लेकिन इसे बहुत ज्यादा यूज करने से बचना चाहिए.
  • बालों में बहुत ज्यादा लेमन जूस यूज करने से बाल रूखें और बेजान हो सकते हैं.
  • नींबू के रस को दही या कोकोनट ऑयल में मिलाकर यूज करना बेहतर होता है.
बालों के सफेद होने का खतरा
  • बालों में बहुत ज्यादा लेमन जूस अप्लाई करने से उनके सफेद होने का भी खतरा बढ़ जाता है.
  • लेमन जूस में मौजूद साइट्रिक एसिड बालों के केराटिन को नुकसान पहुंचा सकता है.
  • केराटिन बालों के रंग को बनाए रखने में मददगार तत्व होता है.
  • यही कारण है कि लेमन जूस सीधे बालों पर अप्लाई नहीं करना चाहिए.
इन बातों का रखें ध्यान
  • बालों पर लेमन जूस अप्लाई करने के बाद धूप में नहीं जाएं
  • लेमल जूस को कभी भी सीधे बालों पर अप्लाई न करें
  • लेमन जूस को हमेशा नारियल तेल, दही, बादाम तेल के साथ मिलाकर अप्लाई करें.
  • लेमन जूस को बालों पर 15 मिनट से ज्यादा न लगाएं.

नींबू रस से बाल को फायदा -  Benefis of Lemon lemon juice for hair

  • लेमन जूस में मौजूद एंटीफंगल गुण डैंड्रफ की समस्या कम करते हैं.
  • लेमन जूस में मौजूद विटामिन सी बालों के पोर्स को मजबूत करता है.
  • लेमन जूस मौजूद साइट्रिक एसिड बालों की चमक बढ़ाता है.
  • लेमन जूस में मौजूद नेचुरल क्लीनर एजेंट बालों में जमी गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को कम करते हैं.
  • लेमन जूस में मौजूद लिमोनेन, सुस्त, सूखे बालों को पुनर्जीवित करने में मदद करता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Illegal Immigrants पर बीजेपी सांसद Saumitra Khan का तगड़ा भाषण
Topics mentioned in this article